Elon Musk की Twitter Deal में सांस अभी बाकी है! सौदे पर फिर आगे बढ़ने के दिये संकेत, ट्विटर के भाव बढ़े
सबसे पहले यह खबर ब्लूमबर्ग न्यूज ने कुछ सूत्रों के हवाले से दी. मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी का 54.20 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर अधिग्रहण करने की पेशकश की है.
Elon Musk Twitter Deal : एलन मस्क द्वारा कई महीने की कानूनी लड़ाई के बाद टि्वटर के अधिग्रहण के लिए 44 अरब डॉलर के सौदे पर आगे बढ़ने की खबरों से कंपनी के शेयरों में उछाल आया, जिसके बाद शेयरों का कारोबार रोकना पड़ा.
सबसे पहले यह खबर ब्लूमबर्ग न्यूज ने कुछ सूत्रों के हवाले से दी. मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी का 54.20 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर अधिग्रहण करने की पेशकश की है.
सौदे पर आगे बढ़ने की खबरों के बीच, कंपनी के शेयर 13 प्रतिशत चढ़कर 47.95 प्रति डॉलर पर पहुंच गए. इससे शेयरों का कारोबार रोकना पड़ा. खबरों की मानें तो मस्क ने ट्विटर को पत्र भेजकर यह सौदा पूरा करने की मंशा जतायी है. इस सौदे को शेयरधारकों की मंजूरी पहले से मिली हुई है.
Also Read: Twitter Deal पर फंस गए हैं Elon Musk? मुकदमे में तैयारी के लिए मांगा महीनों का वक्त