Elon Musk ने Twitter Deal को लेकर कहा- ज्यादा फेक यूजर्स की वजह से डील अब भी होल्ड पर
एलन मस्क ने कहा है कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर के लिए 44 बिलियन डॉलर के प्रस्तावित टेकओवर को लेकर अब भी कोई फैसला नहीं हो पा रहा है.
Elon Musk Twitter Deal Latest Update: इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर के लिए 44 बिलियन डॉलर के प्रस्तावित टेकओवर को लेकर अब भी कोई फैसला नहीं हो पा रहा है. मस्क ने इसकी वजह प्लैटफाॅर्म के फेक यूजर्स की संख्या को बताया है.
जब मस्क से डील की ताजा स्थिति के बारे में पूछा गया, तो…
बता दें कि पिछले कुछ समय से मस्क और ट्विटर बोर्ड के बीच यह डील विवादों के साये में रही है. वहीं, मस्क को डेटा की जांच करने की अनुमति दी गई थी, फिर भी वह अब तक के परिणामों से संतुष्ट नहीं है. मंगलवार को कतर इकोनॉमिक फोरम में शिरकत करते हुए जब मस्क से डील की ताजा स्थिति के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया और कहा कि यह अभी एक संवेदनशील मामला बना हुआ है और कुछ मामले अब भी अनसुलझे हैं.
Also Read: Twitter पर अब कर पाएंगे 2500 शब्दों में ट्वीट, नये फीचर की टेस्टिंग
ट्विटर को सबके लिए एक ओपन प्लैटफाॅर्म बनाना चाहते हैं
एलन मस्क ने बताया कि कंपनी के दावे के अनुसार सिस्टम पर फेक और स्पैम यूजर्स की संख्या पांच प्रतिशत से कम है, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि ट्विटर यूज करते समय शायद ज्यादातर लोगों का अनुभव ऐसा नहीं रहा है. ऐसे में यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण मामला है और हम अब भी इसपर समाधान का इंतजार कर रहे हैं. मस्क ने पहले कहा था कि वह ट्विटर को सभी के लिए एक ओपन प्लैटफाॅर्म बनाना चाहते हैं और उनका लक्ष्य दुनिया की आधी आबादी को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर लाना है.
ट्विटर डील को कंपनी बोर्ड से हरी झंडी
आपको बता दें कि इस बीच एलन मस्क की ट्विटर डील को कंपनी बोर्ड की तरफ से हरी झंडी मिल गई है. एक रेग्युलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, ट्विटर बोर्ड ने एकमत होकर शेयरहोल्डर्स को कंपनी की 44 बिलियन डॉलर डील को सहमति देने का सुझाव दिया. टेस्ला के सीईओ मस्क ने पिछले सप्ताह ट्विटर के कर्मचारियों के साथ अपने ऑनलाइन संवाद में खरीद समझौते के साथ आगे बढ़ने की अपनी इच्छा दोहरायी थी.