![कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा Tata Punch, फार्मा कंपनी के मालिक ने दी सौगात 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/120e86f7-35fc-4fe5-abff-714be4cc3729/car_gift.png)
पंचकूला की एक फार्मा कंपनी के मालिक ने अपने कर्मचारियों की मेहनत और ईमानदारी को देखते हुए उन्हें 12 टाटा पंच कारें गिफ्ट की हैं. कंपनी के मालिक एम.के. भाटिया ने बताया कि उन्होंने अपने कर्मचारियों को कुछ समय पहले ही यह बात कही थी कि वह उन्हें कार गिफ्ट करेंगे. आज उन्होंने अपने वादे को पूरा किया है.
![कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा Tata Punch, फार्मा कंपनी के मालिक ने दी सौगात 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/474e06b6-50be-4714-9752-a76ccebb390b/9jq45pic_diwaligift_640x480_03_November_23.jpg)
भाटिया ने कहा कि वह अपने कर्मचारियों को सेलिब्रिटी मानते हैं और उन्होंने उन्हें कार देकर उनके सपने को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि कंपनी के कई कर्मचारी ऐसे हैं जिन्हें गाड़ी चलाने तक नहीं आती, लेकिन उन्होंने भी उन्हें कार दी है. भाटिया ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनके कर्मचारी बेहतर जीवन जी सकें और उनके परिवारों को कोई परेशानी न हो.
![कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा Tata Punch, फार्मा कंपनी के मालिक ने दी सौगात 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/964e4ffb-f698-45c7-9afc-3682b5cf9a9d/BeFunky_design__20_.jpg)
भाटिया के इस फैसले की सोशल मीडिया पर भी सराहना हो रही है. कई लोगों ने कहा है कि यह एक प्रेरणादायक कदम है और अन्य कंपनियों को भी अपने कर्मचारियों के लिए ऐसा ही करना चाहिए.
![कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा Tata Punch, फार्मा कंपनी के मालिक ने दी सौगात 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/83970f04-4184-4c8d-8854-f3173e39aec7/BeFunky_design__21_.jpg)
कार पाने वाले कर्मचारियों ने भी अपने मालिक के इस फैसले की सराहना की है. एक महिला कर्मचारी ने कहा कि उसे कार मिलने से बहुत खुशी हुई है. वह अभी तक कार चलाना नहीं जानती, लेकिन वह जल्द ही सीख लेगी.
Also Read: दिवाली पर 600 कारें गिफ्ट करने वाले हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया क्या इस साल भी मचाएंगे धमाल?