5G Report: 5जी में भारत की धूम, हर माह खर्च होगा 54GB डेटा, देखें…

एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट के अनुसार, भारत दुनिया का एमर्जिंग 5G कनेक्टिविटी वाला देश होगा. रिपोर्ट के आधार पर साल 2022 से 2028 के दौरान 5G पेनेट्रेशन में 19 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2022 4:46 PM
an image

5G In India: एयरटेल और जियो ने भारत के कई शहरों में 5जी सर्विस शुरू कर दी है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि एक साल के अंदर देशभर में 5G सर्विस रोलआउट हो जाएगी और इस साल के अंत तक दुनियाभर में 1 अरब 5G यूजर्स हो जाएंगे. वहीं, साल 2028 तक 5G यूजर्स की संख्या बढ़कर लगभग 5 अरब हो जाएगी.

Ericsson Mobility की रिपोर्ट क्या कहती है?

एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट के अनुसार, भारत दुनिया का एमर्जिंग 5G कनेक्टिविटी वाला देश होगा. रिपोर्ट के आधार पर साल 2022 से 2028 के दौरान 5G पेनेट्रेशन में 19 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है. ऐसे में साल 2028 तक भारत में कुल 5G यूजरबेस 30 करोड़ हो सकता है.

Also Read: 5G In India: इन शहरों में पहुंचा Jio और Airtel का 5G, क्या आपका शहर भी है लिस्ट में शामिल? देखें
कहते हैं आंकड़े

दुनियाभर में जुलाई से सितंबर के दौरान लगभग 11 करोड़ 5G यूजर्स जुड़े हैं. ऐसे में कुल 5G यूजरबेस 87 करोड़ हो गया है. 2028 के अंत तक दुनियाभर में 5 अरब 5G यूजर्स होंगे. इससे पहले आयी एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट में संभावना जतायी गई है कि वर्ष 2027 के अंत तक 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल करनेवाले ग्राहकों की संख्या कुल मोबाइल फोन यूजर्स का 40 प्रतिशत से अधिक होगा. एरिक्सन ने कहा, भारत क्षेत्र में कुल मोबाइल डेटा ट्रैफिक 2021 और 2027 के बीच चार गुना बढ़ने का अनुमान है. यह स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या में उच्च वृद्धि और प्रति स्मार्टफोन औसत उपयोग में वृद्धि से प्रेरित है.

हर महीने होगी 54 जीबी डेटा की खपत

हर महीने होगी 54 जीबी डेटा की खपत. स्मार्टफोन की अगर बात करें, तो साल 2022 में स्मार्टफोन यूजरबेस 77 प्रतिशत से बढ़कर साल 2028 तक 94 प्रतिशत हो सकती है. 5G की अगर बात करें, तो भारत में स्मार्टफोन 5G डेटा खपत सबसे ज्यादा होगी. एक अनुमान के अनुसार, साल 2022 तक भारत में मासिक 5G मोबाइल डेटा खपत लगभग 25GB होगा. वहीं, अगले 6 साल में 2028 तक औसत 5G स्मार्टफोन मंथली डेटा खपत 54 जीबी होगा. यह स्मार्टफोन यूजर औसतन डेटा प्रति मोबाइल यूजर सबसे ज्यादा होगा.

Also Read: Cheapest 5G Smartphones: 20 हजार रुपये से सस्ते ये हैं बेस्ट 5जी स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट

Exit mobile version