22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Maps में मिलेगी EV Charging Station की जानकारी, Ather Energy ने किया करार

एथर एनर्जी ने कहा कि 30 मार्च, 2024 तक 1,973 फास्ट चार्जर पहले से ही जनता के लिए उपलब्ध हैं.

Google Maps: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी ने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) का इस्तेमाल करने वाले लोगों को दोपहिया फास्ट चार्जिंग स्टेशनों के बारे में जानकारी देने के लिए प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल के साथ समझौता किया है.

इसे भी पढ़ें: Ratan Tata की इस SUV पर टूट पड़े ग्राहक, 6 महीने में बिकी 1.26 लाख कारें

एथर एनर्जी ने बुधवार को कहा कि इससे ईवी उपयोगकर्ता अपने दोपहिया वाहनों पर आधिकारिक भारतीय ईवी चार्जिंग कनेक्टर मानक ‘लाइट इलेक्ट्रिक कम्बाइंड चार्जिंग सिस्टम’ (एलईसीसीएस) के साथ गूगल पर ‘एथर ग्रिड’ फास्ट चार्जर ढूंढ सकेंगे, जिसमें चार्जर की पूरी जानकारी होगी.

इसे भी पढ़ें: Mahindra BE.05 के सामने फीकी पड़ जाएगी Tata Curvv EV की चमक, देखें तस्वीरें

कंपनी ने कहा कि गूगल मैप्स पर ‘माई नियर ईवी चार्जर’ या ‘चार्जिंग स्टेशन’ खोजने पर एलईसीसीएस युक्त चार्जर दिखाई देंगे तथा जब भी कोई नया चार्जर स्थापित किया जाएगा, तो वह भी गूगल मैप्स पर सूचीबद्ध होगा. एथर एनर्जी ने कहा कि 30 मार्च, 2024 तक 1,973 फास्ट चार्जर पहले से ही जनता के लिए उपलब्ध हैं.

इसे भी पढ़ें: Scrap Policy: स्क्रैपेज सर्टिफिकेट लेकर पहुंचे शो-रूम, नई कार पर मिलेगा बढ़िया डिस्काउंट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें