Loading election data...

EV Fire: इलेक्ट्रिक वाहनों में क्यों लगती है आग? विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट जल्द

बिजली से चलने वाले दोपहिया वाहनों में आग लगने के मामलों की जांच और इससे बचाव के उपाय सुझाने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति इस महीने अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है. सड़क परिवहन मंत्रालय एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2022 4:58 PM

EV Fire Report: पिछले कुछ महीनों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में आग लगने की कई घटनाएं सामने आयी हैं और इस बात को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने विशेषज्ञों की टीम गठित करते जांच का निर्देश दिया था. अब हालिया अपडेट की बात करें तो समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट पेश करनेवाली है.

समिति इस महीने सौंप सकती है रिपोर्ट

बिजली से चलने वाले दोपहिया वाहनों में आग लगने के मामलों की जांच और इससे बचाव के उपाय सुझाने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति इस महीने अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है. सड़क परिवहन मंत्रालय एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Also Read: EV यात्रियों की सुरक्षा के लिए BIS ने जारी किये बैटरी के जरूरी मानक, जानें डीटेल्स

ईवी में आग लगने की कई घटनाएं हुई

हाल ही में, इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) में आग लगने की कई घटनाएं हुई हैं, जिसमें कुछ लोगों की मौत हुई और कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए. अधिकारी ने कहा, विशेषज्ञ समिति इस महीने (बैटरी मानकों और प्रमाणन पर गठित) अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है.

रीकॉल किये जाएंगे सभी खराब वाहन

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में कहा था कि लापरवाही बरतने वाली कंपनियों को दंडित किया जाएगा और विशेषज्ञ समिति के रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद सभी खराब वाहनों को वापस बुलाने का आदेश दिया जाएगा. पुणे में अप्रैल माह में ओला के ई-स्कूटर में आग लगने की घटना के बाद सरकार ने जांच के आदेश दिये थे.(इनपुट:भाषा)

Next Article

Exit mobile version