18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EV in India: अब टेंशन फ्री होकर खरीदें इलेक्ट्रिक वाहन, चार्जिंग स्टेशन को लेकर हुई बड़ी डील

करार के तहत ईवोल्ट इन क्षेत्रों में मौजूद इंडियन ऑयल पेट्रोल पंपों पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए 3.3 किलोवॉट और 7.4 किलोवॉट के AC चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी.

EV Charging Station : इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) चार्जिंग अवसंरचना कारोबार से जुड़े स्टार्टअप ईवोल्ट इंडिया (Evolt India) ने कहा कि उसने भारत में 75 से अधिक चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के साथ करार किया है.

ईवोल्ट इंडिया ने एक बयान में यह जानकारी दी. ये चार्जिंग स्टेशन पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में स्थापित किए जाएंगे. करार के तहत ईवोल्ट इन क्षेत्रों में मौजूद इंडियन ऑयल पेट्रोल पंपों पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए 3.3 किलोवॉट और 7.4 किलोवॉट के एसी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी.

ईवोल्ट इंडिया के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी सार्थक शुक्ला ने कहा- आईओसी जैसे महत्वपूर्ण हितधारक के साथ हमारी साझेदारी ईवोल्ट के दृष्टिकोण के अनुरूप है. इससे ईवी चार्जिंग स्टेशनों का एक मजबूत नेटवर्क बनाने और रेंज की चिंता को कम करने में मदद मिलेगी.

इस पहल से लोगों को ईवी (EV) अपनाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रोत्साहित किया जा सकेगा. ईवोल्ट दिल्ली में तीन डिस्कॉम – बीएसईएस राजधानी पावर, बीएसईएस यमुना पावर और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन – के सूचीबद्ध वेंडर भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें