Loading election data...

EV India Expo 2022: Evtric Motors ने लॉन्च किये दो नये हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, जानें कीमत और रेंज

EV India Expo 2022 के दौरान Evtric मोटर्स ने भारत में अपने 2 नये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लॉन्च कर दिया है. इन स्कूटर्स को कंपनी ने Evtric Ride HS और Evtric Mighty Pro के नाम से लॉन्च किया है. इनकी कीमत 79,567 रुपये से शुरू होती है.

By Vyshnav Chandran | September 9, 2022 9:04 AM

EV India Expo 2022: पुणे की Evtric Motors ने ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में चल रहे EV इंडिया एक्सपो 2022 के दौरान दो नये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च कर दिए हैं. इनमें Evtric Ride HS और Mighty Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल है. बता दें यह दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स मेड इन इंडिया है. अगर आप अपने लिए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो इन दोनों में से अपने लिए के सही विकल्प साबित हो सकता है. इस स्टोरी में हम आपको इन्ही दोनों स्कूटर्स के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं.

Evtric Ride HS

कंपनी की तरफ से यह इनकी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 55 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड मिलती है और साथ ही इसे पूरी तरह चार्ज होने में भी महज 4 घंटे का समय लगता है. एक बार पूरी तरह से चार्ज हो जाने के बाद यह आपको आसानी से 120 किलोमीटर की रेंज प्रोवाइड कर सकती है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी, 12 इंच ट्यूबलेस टायर्स, डिजिटल कंसोल और LED हेडलैम्प्स जैसे फीचर्स दिए हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने ब्लैक, रेड, वाइट और ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है.

Also Read: लॉन्च हुआ सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में चलेगा 125KM
Evtric Mighty Pro

Evtric Ride HS की तुलना में Evtric Mighty Pro में 65 किलोमीटर की टॉप स्पीड मिल जाएगी। इस स्कूटर में भी कंपनी ने एक बड़ी बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. बता दें इसकी बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में 4 घंटे तक का समय लग जाता और एक बार चार्ज हो जाने के बाद यह स्कूटर भी आसानी से 120 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता रखता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी आपको स्वैपेबल बैटरी, 12 इंच ट्यूबलेस टायर्स, डिजिटल कंसोल और LED हेडलैम्प्स जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. इस स्कूटर को रेड, वाइट और ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.

Also Read: EV in India: 2030 तक भारत में होंगे पांच करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन, ईवी चार्जिंग कंपनियों के लिए बड़ा अवसर
Evtric Ride HS and Mighty Pro Price

कंपनी ने इन दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को बजट रेंज में लॉन्च किया है. अगर आप इन दोनों में से किसी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेना चाहते हैं तो बता दें Mighty Pro के लिए आपको 79,567 रुपये की शुरूआती कीमत और Ride HS को 81,838 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली में लॉन्च किया गया है.

Next Article

Exit mobile version