Loading election data...

Google के EX MD दिल्ली एयरपोर्ट पर कैब ड्राइवर को पैसे देना भूल गए, आगे जो हुआ वह आपका दिल जीत लेगा

गूगल के एक्स एमडी परमिंदर सिंह ने हाल ही में ट्विटर पर अपना अनुभव शेयर किया है. उन्होंने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि किस तरह वे दिल्ली एयरपोर्ट पर कैब ड्राइवर को भुगतान करना भूल गए क्योंकि, दिल्ली हवाई अड्डे से अपनी फ्लाइट पकड़ने की जल्दबाजी में थे.

By Vyshnav Chandran | December 5, 2022 11:09 AM

Ex Google MD Parminder Singh Twitter: आज का जो दौर है वह इंटरनेट का दौर है. हमें इंटरनेट पर आये दिन कई तरह के अच्छे और बुरे अनुभव देखने को मिलते रहते हैं. इसी तरह का एक अनुभव Google के एक्स एमडी Parminder Singh ने भी हाल ही में अपने Twitter अकाउंट पर शेयर किया है. अपने इस अनुभव को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि किस तरह से दिल्ली एयरपोर्ट पर जल्दबाजी के चलते वे कैब ड्राइवर को पैसे देना भूल गए और किस तरह से कैब ड्राइवर ने उनसे बात की. परमिंदर सिंह द्वारा शेयर किये गए इस अनुभव में जो कुछ भी हुआ वह किस तरह से आपका दिल जीत लेगी और इंसानियत पर आपका भरोसा दोबारा मजबूत कर देगी.

Google के Ex MD ने Twitter पर शेयर किया अनुभव

दिल्ली एयरपोर्ट पर उनके साथ घटी इस घटना अनुभव को शेयर करने के लिए उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर का सहारा लिया. अपने इस ट्वीट में परमिंदर सिंह ने बताया कि कैसे वे कैब ड्राइवर को भुगतान करना भूल गए क्योंकि वह दिल्ली हवाई अड्डे से अपनी फ्लाइट पकड़ने की जल्दबाजी में थे और जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ तब उन्होंने तुरंत उस कैब ड्राइवर को कॉल किया और पैसे भगतान करने की बात कही. लेकिन, इसके बाद कैब ड्राइवर की तरफ से जो प्रतिक्रिया आयी वह काफी अविश्वसनीय और असामान्य थी.


कैब ड्राइवर ने इस तरह दी अपनी प्रतिक्रिया

दिल्ली एयरपोर्ट पर जब Parminder Singh उस कैब ड्राइवर को पैसे दिए बिना जल्दबाजी में निकल गए तब उन्होंने तुरंत उस कैब ड्राइवर को कॉल कर पैसों के भुगतान करने की बात कही. इसके जवाब में उस कैब ड्राइवर ने परमिंदर सिंह से कहा कि- कोई बात नहीं, फिर कभी आ जाएंगे’. रकम भी नहीं बताएंगे. आगे बताते हुए परमिंदर सिंह ने कहा कि वह कैब ड्राइवर जानता था कि हम यहां नहीं रहते हैं. हमने अंततः उसे भुगतान किया और सीखा कि शालीनता मौजूद है.

Parminder Singh के इस ट्वीट को मिले 600 से ज्यादा लाइक्स

Parminder Singh की अगर बात करें तो फिलहाल उनके ट्विटर पर 25,000 से ज्यादा फॉलोवर्स मौजूद हैं. उनके तरफ से इस दिल जीत लेने वाले ट्वीट को शेयर किये जाने बाद इसे 600 से ज्यादा लाइक्स और कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी मिली. लोगों ने ड्राइवर द्वारा दिखाए गए हावभाव की सराहना की और इस बात की पुष्टि की कि अच्छे लोग अभी भी हमारे बीच मौजूद हैं.

Next Article

Exit mobile version