Excitel 400Mbps Fiber Broadband Plan: भारत में कुछ ही समय पहले 5G सर्विसेज लॉन्च की गयी है और कई शहरों में इसे शुरू भी कर दिया गया है. लेकिन, फिलहाल इसे देश के कोने-कोने तक पहुंचने में काफी समय लग सकता है. अगर आप एक ऐसे सर्विस की तलाश में हैं जिसमे आपको अनलिमिटेड डेटा मिले और वह भी 400Mbps की हाई स्पीड के साथ तो आप Excitel के तरफ से पेश किये गए रिचार्ज प्लान्स चेकआउट कर सकते हैं. इनमें आपको बेहद ही कम कीमत पर हाईस्पीड इंटरनेट इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। चलिए Excitel के इन रिचार्ज प्लान्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Excitel ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में 4 नये ब्रॉडबैंड रिचार्ज प्लान्स को जोड़ा है. इनमें आपको सबसे कम 3 महीनों के लिए और सबसे ज्यादा साल भर के लिए रिचार्ज ऑप्शंस मुहैया कराये गए हैं. अब अगर विस्तार से इन रिचार्ज प्लान्स पर नजर डालें तो 3 महीने के लिए आपको प्रतिमाह के हिसाब से 833 रुपये, 6 महीने के लिए प्रतिमाह के हिसाब से 699 रुपये, 9 महीनों के लिए प्रतिमाह के हिसाब से 659 रुपये और 12 महीनों के लिए प्रतिमाह के हिसाब से 599 रुपये चुकाने पड़ेंगे. आप अपने सहूलियत और बजट के हिसाब से कोई सा भी रिचार्ज प्लान चुन सकते हैं.
कंपनी ने अपने इस सर्विस की जानकारी देते हुए बताया कि- हम ग्राहकों से इस ब्रॉडबैंड को इंस्टॉल करने के लिए किसी भी तरह की कोई भी चार्ज नहीं लेंगे. कनेक्शन बिलकुल ही फ्री है लेकिन, ग्राहकों को हमारे तरफ से एक ONU डिवाइस दिया जाएगा और जिसके लिए उन्हें 2,000 रुपये की सिक्योरिटी अमाउंट डिपॉजिट करवानी होगी. कंपनी ने आगे बताते हुए कहा की अगर इस डिवाइस में किसी भी तरह की खराबी आती है तो हम इस समास्या को 5 दिनों के अंदर ठीक करके देंगे. जानकारी के लिए बता दें अगर आप OTT प्लैटफॉर्म्स पर काफी समय बिताते हैं तो इसके बेसिक प्लान में किसी भी तरह का OTT सपोर्ट नहीं दिया जाएगा. यूजर्स अपने जरुरत के हिसाब से OTT प्लैटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं.