24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exter SUV की पहली एनिवर्सिरी पर Hyundai ने लॉन्‍च किया Knight Edition, जानें फीचर्स और कीमत की डिटेल

Exter Knight Edition: हुंडई मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में एंट्री लेवल एसयूवी Exter के Knight Edition को लॉन्‍च कर दिया गया है.कंपनी की ओर से एसयूवी के इस खास एडिशन में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है.इसमें कितना दमदार इंजन दिया गया है. Hyundai Exter Knight Edition को किस कीमत पर खरीदा जा सकता है.आइए जानते हैं.

Exter Knight Edition: साउथ कोरियाई कार निर्माता कंपनी ने Hyundai के Exter एसयूवी की एनिवर्सिरी के मौके को खास बनाने के लिए Knight Edition को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया है एसयूवी के इस एडिशन में किस तरह की खासियतों को दिया गया है. इसे किस कीमत पर लॉन्‍च किया गया है हम आपको इस खबर में बता रहे है.

Exter Knight Edition: क्या नया दिया गया है?

कंपनी की ओर से Exter के Knight Edition को ऑल ब्‍लैक पेंट के साथ लाया गया है इसके एक्‍सटीरियर में स्‍पोर्टी ब्‍लैक पेंट की साइड सिल गार्निश दिया गया है.एक्सटर नाइट एडिशन में कई काले रंग के डिजाइन एलिमेंट्स हैं जो इसे एक आक्रामक और बोल्ड लुक देता है इसमें एक ब्लैक फ्रंट ग्रिल, ब्लैक हेडलैंप बेजल, ब्लैक ORVMs, ब्लैक रूफ रेल और ब्लैक 16-इंच के अलॉय व्हील दिए गए है.इंटीरियर में भी ब्लैक थीम है जिसमें ब्लैक डैशबोर्ड, ब्लैक डोर ट्रिम्स और ब्लैक फैब्रिक सीट्स शामिल है.नाइट एडिशन में सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे अतिरिक्त फीचर्स भी दिए गए है.

0807
Interior look

Knight Edition:इंजन परफॉर्मेंस

कंपनी ने इसके मेकनिज़म में कोई बदलाव नहीं किया है नाइट एडिशन 1.2-लीटर Kappa पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होता है जो 83 bhp की पावर और 115 Nm का टॉर्क पैदा करता है.इसके इंजन 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन दोनों में उपलव्ध है।इसकी की माइलेज 20.4 kmpl है.

किस तरह के लोगों को आकर्षित करेगा

यह उनलोगों को आकर्षित करेगा जो कम कीमत पर एक अच्छा और दमदार लुक वाली SUV चाहते है यह उन लोगों के लिए भी अच्छा है जो अतिरिक्त फीचर्स और बेहतर माइलेज वाली SUV चाहते है यह निश्चित रूप से उन ग्राहकों को आकर्षित करेगा जो एक स्टाइलिश, दमदार और किफायती SUV चाहते हैं.

Also Read:अगर आप बेचना चाहते है पुरानी कार, तो जाने कैसे मिलेगी अच्‍छी कीमत

कीमत और इसके प्रतिद्वंद्वी

इसके Exter Knight Edition के लिए ग्राहकों को संबंधित रेगुलर वेरिएंट्स की कीमत से लगभग 15,000 रुपये अधिक देने होंगे वही Exter की वर्तमान कीमत 6.13 लाख रुपये से 10.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।Exter Knight Edition प्रमुख प्रतिद्वंद्वी Tata Punch है, साथ ही Maruti Fronx और Toyota Urban Cruiser Hyryder जैसे अन्य सब-4 मीटर क्रॉसओवर भी इसके विकल्प हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें