FaceBook Insta का बड़ा ऐक्शन, फालतू के पोस्ट करनेवालों पर की कार्रवाई

दिग्गज टेक कंपनी मेटा (Meta) ने भारत में बड़ी कार्रवाई की है. कंपनी ने फेसबुक (Facebook) से 27.7 मिलियन और इंस्टाग्राम (Instagram) से 5.4 मिलियन पोस्ट को हटाया है. कंपनी ने यह कदम यूजर्स से मिली शिकायत और आईटी नियम 2021 के तहत उठाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2023 5:05 PM
an image

Social Media Regulations: दिग्गज टेक कंपनी मेटा (Meta) ने भारत में बड़ी कार्रवाई की है. कंपनी ने फेसबुक (Facebook) से 27.7 मिलियन और इंस्टाग्राम (Instagram) से 5.4 मिलियन पोस्ट को हटाया है. कंपनी ने यह कदम यूजर्स से मिली शिकायत और आईटी नियम 2021 के तहत उठाया है.

सोशल मीडिया कंपनी मेटा के फेसबुक ने अप्रैल में यूजर्स से मिली शिकायतों में से 41 प्रतिशत शिकायतों पर कार्रवाई की जबकि इंस्टाग्राम ने 54 प्रतिशत शिकायतों पर कार्रवाई की. कंपनी के हालिया भारतीय मासिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.

Also Read: AI प्रोग्राम के लिए Meta ने पेश की सिलिकॉन चिप, जानें इसमें क्या है खास

मेटा की ओर से श्रेणीवार दी गई जानकारी के अनुसार, फेसबुक ने उपयोगकर्ताओं की एक-चौथाई से कम शिकायतों पर कार्रवाई की, जिनमें दावा किया गया था कि फेसबुक मंच पर पोस्ट की गई सामग्री आंशिक नग्नता या अश्लीलता को बढ़ावा दे रही थी.

पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम के मामले में मंच ने प्राप्त उसकी नीतियों का उल्लंघन करने संबंधी शिकायतों की एक-तिहाई से कम पर कार्रवाई की, जिनको लेकर दावा किया गया था कि पोस्ट की गई सामग्री आंशिक नग्नता या अश्लीलता को बढ़ावा दे रही थी.

मेटा पारदर्शिता रिपोर्ट बताती है कि फेसबुक ने अन्य श्रेणियों जैसे उत्पीड़न या शोषण वाली शिकायतों में 17 प्रतिशत पर कार्रवाई की, अनुचित या आपत्तिजनक सामग्री की लगभग 18 प्रतिशत शिकायतों पर और फर्जी खातों की लगभग 23 प्रतिशत शिकायतों पर कार्रवाई की.

Exit mobile version