24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Facebook CatchUp: ग्रुप कॉलिंग ऐप्स की भीड़ में बना पायेगा अलग पहचान?

facebook catch up launch, facebook catch up, Facebook, Catch up, new app launch, group call application, mobile application. mobile app: सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने घर से काम करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर नया खास ग्रुप कॉलिंग ऐप कैचअप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिये एक बार में 8 यूजर्स ग्रुप में ऑडियो कॉल कर सकते हैं.

Facebook CatchUp Launch, New Group Call App: सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने घर से काम करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर नया खास ऑडियो कॉलिंग ऐप कैचअप (CatchUp) लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिये एक बार में 8 यूजर्स ग्रुप में ऑडियो कॉल कर सकते हैं.

कैचअप ऐप को फेसबुक की एनपीई, यानी न्यू प्रोडक्ट एक्सपेरिमेंटेशन टीम ने बनाया है. फिलहाल, अमेरिका में इस ऐप की टेस्टिंग चल रही है. ऐप की खास बात है कि यह ऑडियो कॉलिंग से पहले ही बता देगा कि यूजर ऑडियो कॉल के लिए उपलब्ध है या नहीं.

Also Read: Reliance Jio Wi-Fi Calling सेवा लॉन्च, वॉयस और वीडियो कॉल FREE

बताते चलें कि लॉकडाउन के चलते ऑडियो कॉलिंग ऐप्स का इस्तेमाल बढ़ गया है. जूम, व्हाट्सऐप, गूगल डुओ, गूगल मीट, फेसबुक मैसेंजर रूम्स जैसे कई ऐप्स पर लोग ऑडियो कॉलिंग कर रहे हैं.

Also Read: WhatsApp का नया फीचर आपको देगा Group Video Calling का नया एक्सपीरियंस

ऐसे में फेसबुक के ऐप की खासियत है कि इस ऐप को ऑपरेट करने के लिए फेसबुक अकाउंट का होना जरूरी नहीं है. इसका मतलब यह कि जिन लोगों का फेसबुक अकाउंट नहीं है, वे भी इसे एक्सेस कर पाएंगे. इसके अलावा यह ऐप यूजर्स को कॉल्स मर्ज करने की सुविधा देता है. यह ऐप फिलहाल आईओएस पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

Also Read: WhatsApp वेब पर आया Messenger Rooms; Zoom App को ऐसे टक्कर देगा Facebook

ऑडियो कॉल करने के लिए यूजर्स को ऐप ओपन करना होगा. इसके बाद क्रिएट कॉल के ऑप्शन पर जाकर अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में से अन्य यूजर्स को चुनना है. इसके बाद क्रिएट कॉल पर क्लिक करके ऑडियो कॉल सकते हैं.

Also Read: Microsoft Teams पर कर सकेंगे 250 लोगों से Video Call; Zoom, Google Meet को लगेगा बड़ा झटका

Posted By: Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें