Loading election data...

Facebook Gaming App Launch: फेसबुक ने लॉन्च किया गेमिंग ऐप, बिना डाउनलोड किये खेलें गेम

Facebook Gaming: Watch, Play And Connect App Launch : Facebook ने एक नया ऐप लॉन्च किया है, जहां आप ऑनलाइन गेम्स की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं. भारत में यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. कंपनी के मुताबिक इस ऐप के जरिये दुनियाभर के बड़े गेम्स भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं.

By Rajeev Kumar | April 21, 2020 1:33 PM
an image

Delhi Desk : Facebook Gaming Watch, Play And Connect App Launch – Facebook ने एक नया ऐप लॉन्च किया है, जहां आप ऑनलाइन गेम्स की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं. भारत में यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. कंपनी के मुताबिक इस ऐप के जरिये दुनियाभर के बड़े गेम्स भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं.

Facebook के इस ऐप का नाम Facebook Gaming: Watch, Play and Connect रखा गया है. इस ऐप को कंपनी ने ऐसे समय पर पेश किया है, जब लोग कोरोना लॉकडाउन की वजह से घर पर हैं. और इन दिनों ऑनलाइन गेमिंग काफी पॉपुलर हो रहा है. लूडो, कैरम और चेस से लेकर पबजी और कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे मल्टीप्लेयर गेम्स काफी तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं.

Also Read: Facebook भी करेगा CoVID 19 से लड़ने में मदद, MyGov ने लॉन्च किया Corona Helpdesk

ऐसे में फेसबुक का गेमिंग उनलोगों के लिए खास तोहफा है, जो गेम ऐप को बिना डाउनलोड किये गेम खेलना चाहते हैं. फेसबुक गेमिंग ऐप को गूगल प्ले-स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.

फेसबुक गेमिंग ऐप की खासियतों की बात करें, तो इसमें गेम खेलने के साथ अपने पसंद का गेम खेलने वालों का ग्रुप भी ज्वाइन कर सकते हैं. इस ऐप पर आपको गेम पब्लिशर्स और गेम स्ट्रीमर्स के वीडियो भी देखने को मिलेंगे. गेमिंग के दौरान आप दोस्तों से चैटिंग भी कर सकेंगे.

Also Read: Facebook के साथ मिलकर WeChat की टक्कर का Super App बना रही Reliance

फेसबुक गेमिंग ऐप पर फिलहाल कोई विज्ञापन नहीं है लेकिन भविष्य में फेसबुक इस पर विज्ञापन दे सकता है.

Exit mobile version