22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Facebook: मेटा इंडिया के भारत प्रमुख अजीत मोहन ने दिया इस्तीफा, इस कंपनी के साथ शुरू करेंगे नई पारी

Facebook: जीत मोहन को भारत में मेटा को बढ़ाने का खास श्रेय दिया जाता है. उनके इस्तीफे के बाद ग्लोबल बिजनेस ग्रुप के उपाध्यक्ष निकोला मेंडेलसन ने कहा कि, बीते 4 सालों से अजीत मोहन ने मेटा को भारत में बढ़ाने और इसके संचालन को आकार देने में अहम रोल रहा है.

Facebook: मेटा यानी फेसबुक की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. मेटा के यूजर्स की संख्या में लगातार गिरावट आयी है. और अब भारत में मेटा के प्रमुख अजीत मोहन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. रिपोर्ट के अनुसार अजीत मोहन कंपनी से इतर अन्य अवसर की तलाश कर रहे हैं. गौरतलब है कि फेसबुक की इन दिनों लोकप्रियता में कमी आयी है. यूजर्स की संख्या भी गिरी है. इस कारण मार्क जुकरबर्ग अमीरों की लिस्ट में भी कई पायदान नीचे पहुंच गये हैं.

अन्य अवसर की तलाश: सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने गुरुवार को कहा कि भारत में कंपनी के प्रमुख अजीत मोहन ने पद से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि अजीत मोहन स्नैप इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं. बता दें, यह मेटा (फेसबुक) की प्रतिद्वंदी कंपनी है, और तेजी से इसके यूजर्स की संख्या बढ़ रही है.

मेटा को भारत में बढ़ाने में अजीत की खास भूमिका: अजीत मोहन को भारत में मेटा को बढ़ाने का खास श्रेय दिया जाता है. उनके इस्तीफे के बाद ग्लोबल बिजनेस ग्रुप के उपाध्यक्ष निकोला मेंडेलसन ने कहा कि, बीते 4 सालों से अजीत मोहन ने मेटा को भारत में बढ़ाने और इसके संचालन को आकार देने में अहम रोल रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अजीत मोहन ने इस्तीफे का फैसला अचानक लिया है. उन्होंने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दिया है. मीडिया रिपोर्ट में यह भी सामने आ रहा है कि अजीत मोहन के इस्तीफे के बाद मनीष चोपड़ा मेटा इंडिया के अंतरिम हेड होंगे. गौरतलब है कि अजीत मोहन 2019 में मेटा में शामिल हुए थे.
भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Delhi Pollution: सांस लेना हुआ मुश्किल, खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, इन वाहनों के चलने पर पाबंदी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें