Loading election data...

Facebook भारत में CSR के तहत खर्च करेगी Rs 2 Crore, मांगे आवेदन

Facebook India CSR Women Empowerment: नयी दिल्ली : सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक इंडिया ने अपने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम (CSR, सीएसआर) 'फेसबुक प्रगति' के लिए गैर-सरकारी संगठनों (NGO, एनजीओ) से आवेदन मांगे हैं.

By Rajeev Kumar | March 12, 2020 9:59 AM

Facebook India CSR Women Empowerment: नयी दिल्ली : सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक इंडिया ने अपने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम (CSR, सीएसआर) ‘फेसबुक प्रगति’ के लिए गैर-सरकारी संगठनों (NGO, एनजीओ) से आवेदन मांगे हैं. इसके तहत कंपनी 50 लाख रुपये तक के चार अनुदान देगी.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस कार्यक्रम के तहत वह ऐसे संगठनों को अनुदान देगी, जो देश में महिला उद्यमिता और महिलाओं के बीच प्रौद्योगिकी अपनाने को बढ़ावा देते हैं.

फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजीत मोहन ने कहा कि कंपनी देश में महिला उद्यमियों को सफल बनाने के लिए डिजिटल मंचों तक पहुंच, कोष और प्रशिक्षण उपलब्ध कराने में मदद के लिए प्रतिबद्ध है. तीन वर्ष से कम पुराने एनजीओ इस अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version