Facebook, WhatsApp और Instagram आउटेज हुआ खत्म, Meta ने रिस्टोर की सेवाएं

Facebook, WhatsApp, Instagram Down Restored: मेटा ने बताया कि फिलहाल आउटेज की समस्या को दूर कर दिया गया है और सेवाएं रिस्टोर कर ली गई हैं.

By Rajeev Kumar | June 17, 2023 11:14 AM
an image

Facebook, WhatsApp, Instagram Outage Restored : शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक फेसबुक (facebook), व्हाट्सऐप (whatsapp) और इंस्टाग्राम (instagram) डाउन (meta platforms down) होने की वजह से दुनियाभर के हजारों यूजर्स हैरान और परेशान रहे. आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर (down detector) के अनुसार, बीते कुछ घंटों में मेटा के फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाले लगभग 20,000 यूजर्स ने आउटेज (facebook whatsapp instagram outage) को लेकर रिपोर्ट किया है. मेटा ने बताया कि फिलहाल आउटेज की समस्या को दूर कर दिया गया है और सेवाएं रिस्टोर (meta outage restored) कर ली गई हैं.

यूजर्स को आ रही थीं ये दिक्कतें

मेटा प्लैटफॉर्म्स पर आउटेज को लेकर फेसबुक के लगभग 8,000 यूजर्स ने आउटेज को लेकर रिपोर्ट किया था. वहीं, व्हाट्सऐप के लगभग 4,000 यूजर्स ने रिपोर्ट किया. इसमें 12 प्रतिशत ने वॉयस नोट भेजने, 24 प्रतिशत ऐप के साथ और 64 प्रतिशत ने मीडिया फाइल भेजने में हो रही समस्या को लेकर रिपोर्ट किया. इंस्टाग्राम के लगभग 9,000 यूजर्स ने रिपोर्ट किया, जिसमें 17 प्रतिशत अपलोड के साथ, 36 प्रतिशत पोस्ट संबंधित और 47 प्रतिशत ऐप के साथ दिक्कत का सामना कर रहे थे.

Also Read: Meta Verified: क्या है मेटा वेरीफाइड? फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक के कितने पैसे लगेंगे?

Exit mobile version