21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Facebook लेकर आया कमाल का नया फीचर, वीडियो एडिट और अपलोड करना अब होगा आसान

Facebook ने अपने प्लैटफॉर्म पर कई नये आधुनिक फीचर्स को जोड़ा है. इन फीचर्स की मदद से अब यूजर्स पहले की तुलना में ज्यादा आसानी से वीडियो एडिट और अपलोड कर सकेंगे. चलिए इन फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Facebook Introduces New Features: सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक के बारे में हम सभी जानते है और हम में से अधिकतर इसका इस्तेमाल भी करते हैं. शुरूआती दौर से लेकर अभी तक फेसबुक में काफी बदलाव हो चुके हैं. इन बदलावों को जारी करने के पीछे कंपनी का मकसद यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है. यूजर एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने अब प्लैटफॉर्म पर वीडियो फीचर्स में कई तरह के अपग्रेड और बदलाव करने की घोषणा कर दी है. जानकारी के लिए आपको बता दें कंपनी ने एक वीडियो टैब भी जोड़ा है. इसी टैब की मदद से आप किसी भी वीडियो को एडिट और अपलोड कर सकते हैं. सामने आयी जानकारी के मुताबिक कंपनी ने रिफाइंड एडिटिंग टूल्स, HDR में वीडियो अपलोड करने की क्षमता और पुराने वाच टैब की जगह पर वीडियो टैब जैसे कई नयी सुविधाओं को भी जोड़ा हैं. ऐसे में अगर आप भी फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं और लगातार उसपर वीडियो अपलोड करते हैं तो इस नये फीचर के बारे में आपके लिए पता होना बेहद जरुरी है. तो चलिए इन फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

अब वीडियो एडिट करना पहले से भी आसान

फेसबुक द्वारा प्लैटफॉर्म पर नये एडिटिंग टूल्स को जोड़े जाने के बाद अब यूजर्स के लिए अपने वीडियो को एडिट करना पहले से ज्यादा आसान और मजेदार हो जाएगा. इस नए टूल की मदद से यूजर अपने वीडियो में म्यूजिक, फिल्टर्स और अन्य कई तरह के इफेक्ट्स जोड़ सकेगा. केवल यहीं नहीं, यूजर अपलोड करने से पहले अपने वीडियो को ट्रिम और कट करने के साथ ही टाइटल और कैप्शन भी उसमें जोड़ सकेगा. सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ अब यूजर्स प्लैटफॉर्म पर HDR वीडियो भी अपलोड कर सकेंगे. अगर आप सोच रहे हैं कि इस फीचर को जोड़ने से फायदा क्या होगा तो बता दें इसकी मदद से आप बेहतर कलर और क्वालिटी वाली वीडियो प्लैटफॉर्म पर अपलोड कर सकेंगे.

और भी कई सुविधाएं

बता दें नए वीडियो टैब को जोड़े जाने के बाद अब यूजर्स के लिए प्लैटफॉर्म पर किसी भी वीडियो को सर्च करना और देखना पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा. कंपनी ने पुराने वाच टैब के साथ इसे एक्सचेंज कर दिया हैं और साथ में यह भी कहा है कि, जल्द ही यह शॉर्टकट बार पर भी दिखाई देने लगेगा. सामने आयी जानकारी के मुताबिक, Meta इसे फेसबुक पर रील्स, लंबी वीडियो और लाइव कंटेंट सहित सभी वीडियो के लिए वन-स्टॉप शॉप के नाम से संबोधित करता है. मेटा की माने तो यह वीडियो ऑप्शन एंड्रॉयड एप के टॉप साइड पर और iOs वर्जन के नीचे की तरफ मौजूद होगा.

रील्स बनाना भी अब पहले से ज्यादा आसान

नये फीचर्स को जोड़े जाने के बाद अब यूजर्स के लिए रील्स बनाना भी पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा. जानकारी के अनुसार अब यूजर्स के पास अब एक अलग रील्स सेक्शन के साथ वीडियो के पर्सनलाइज फीड से वर्टिकली ब्राउज करने की सुविधा भी मिल जाएगी. जानकारी देते हुए कंपनी ने कहा कि, वह जल्द ही फेसबुक फीड पर रील्स एडिटिंग टूल लेकर भी आ रही है. ऐसा अगर होता है तो इस ऐप के जरिये वीडियो अपलोड करते समय यूजर डायरेक्ट अपने वीडियो में म्युजिक, टेक्स्ट और ऑडियो जोड़ सकेंगे.

शामिल होंगे और भी कई एडवांस फीचर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेटा नये एडिटिंग ऑप्शंस को जोड़ने जा रहा है. इस एडिटिंग टूल की मदद से आप किसी भी वीडियो क्लिप की स्पीड को बदलने के साथ उसे रिवर्स और रिप्लेस भी आसानी से कर सकेंगे. एडिटिंग टूल पर बात करते हुए कंपनी ने बताया कि, यूजर्स के लिए अब ऑडियो ट्रैक का चुनाव करना, बैकग्राउंड से आ रहे नॉइज़ को कम करना, ऑडियो के लिए वीडियो पर वॉइस ओवर रिकॉर्ड करने जैसे सभी टास्क पहले की तुलना में ज्यादा आसान हो जाएंगे. जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि कंपनी, प्लैटफॉर्म पर HDR क्वालटी में वीडियो अपलोड करने की सुविधा भी देने जा रही है जिसकी मदद से आप बेहतर क्वालिटी के वीडियो प्लैटफॉर्म पर अपलोड कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें