Facebook Live फीचर का बिना अकाउंट के करें इस्तेमाल, Data की भी जरूरत नहीं

Facebook Live Available to non facebook users: फेसबुक उन यूजर्स के लिए खास फीचर लेकर आयी है जिनका फेसबुक अकाउंट नहीं है. कंपनी उन यूजर्स को भी लाइव स्ट्रीम्स एक्सेस करने का मौका देगी जो फेसबुक यूजर नहीं हैं.

By Rajeev Kumar | April 1, 2020 9:17 PM
an image

Facebook Live Available to non facebook users: फेसबुक उन यूजर्स के लिए खास फीचर लेकर आयी है जिनका फेसबुक अकाउंट नहीं है. कंपनी उन यूजर्स को भी लाइव स्ट्रीम्स एक्सेस करने का मौका देगी जो फेसबुक यूजर नहीं हैं.

बता दें कि इस फीचर को पहले डेस्कटॉप वर्जन के लिए उपलब्ध कराया गया था. लेकिन अब इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. वहीं, जल्द ही इसे आइओएस प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराया जाएगा.

वहीं, फेसबुक कुछ अन्य विकल्प भी अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ने की तैयारी में है. इसमें एक पब्लिक स्विच टेलीफोन नेटवर्क है. इस फीचर के तहत यूजर्स को एक टोल-फ्री नंबर के जरिये लाइवस्ट्रीम को सुनने की अनुमति दी जाएगी.

इस फीचर में यूजर के पास स्मार्टफोन और मोबाइल डाटा होने की भी जरूरत नहीं है. फेसबुक लाइव फीचर के ऑडियो ओनली मोड पर भी काम किया जा रहा है.

आपको बताते चलें कि जब से लॉकडाउन हुआ है तब से फेसबुक लाइव फीचर यूज करनेवालों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही ग्रुप वीडियो कॉलिंग में भी पहले से ज्यादा इजाफा हुआ है.

वहीं, इंस्टाग्राम पर भी लाइव फीचर इस्तेमाल करने वाले लोगों में पहले से ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं, पहले से काफी ज्यादा इन्हें देखा भी जा रहा है.

इससे पहले फेसबुक ने कोरोना हेल्प डेस्क चैटबॉट लॉन्च किया था. यह चैटबॉट फेसबुक मैसेंजर पर काम करता है. इसके जरिये लोगों को कोरोनावायरस से संबंधित अपडेटेड जानकारी, इसके लक्षण आदि से संबंधित सभी जरूरी जानकारी दी जाएगी.

गौरतलब है कि हाल ही में इंटरनेट के प्रेशर को कम करने के लिए फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम ने कम रिजॉल्यूशन में वीडियो दिखाने का फैसला किया है.

Exit mobile version