24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Facebook Messenger की पर्सनल चैट को फेस और फिंगरप्रिंट लॉक से छिपा सकेंगे आप

Facebook Messenger update, Facebook Messenger lock app, facebook messenger face id, Facebook Messenger touch id: Facebook अपने इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप मैसेंजर को व्हाट्सऐप की तरह पूरी तरह से स्वतंत्र बनाने की तैयारी कर चुका है. तभी तो शुरुआत में जिस मैसेंजर को यूज करने के लिए यूजर को फेसबुक अकाउंट की जरूरत पड़ती थी, वहीं अब कोई भी यूजर डायरेक्ट मैसेंजर के लिए साइन-अप कर सकता है.

Facebook Messenger update, Facebook Messenger lock app, facebook messenger face id, Facebook Messenger touch ID: Facebook अपने इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप मैसेंजर को व्हाट्सऐप की तरह पूरी तरह से स्वतंत्र बनाने की तैयारी कर चुका है. तभी तो शुरुआत में जिस मैसेंजर को यूज करने के लिए यूजर को फेसबुक अकाउंट की जरूरत पड़ती थी, वहीं अब कोई भी यूजर डायरेक्ट मैसेंजर के लिए साइन-अप कर सकता है.

फेसबुक अब मैसेंजर में फेस आईडी और फिंगरप्रिंट स्कैनर लॉक का सपोर्ट दे रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक ने मैसेंजर के लिए टच आईडी और फेस आईडी का सपोर्ट जारी करना शुरू कर दिया है. बता दें कि यह फीचर फिलहाल ऐपल आइओएस के लिए जारी किया जा रहा है.

इस फीचर का फायदा यह होगा कि इसके आने के बाद फेसबुक के अलावा मैसेंजर को अलग से लॉक किया जा सकेगा. व्हाट्सऐप की तरह एक बार इसे एनेबल करने के बाद आप यह सेट कर सकते हैं कि कब तक ये ऐप अनलॉक रह सकता है.

Also Read: Facebook, Whatsapp, Instagram के मर्जर का प्लान, बनेगा सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

मैसेंजर में फेस आईडी और फिंगरप्रिंट स्कैनर लॉक दूसरे ऐप लॉक फीचर की तरह ही काम करता है. आप सेटिंग्स में जा कर यह सेट कर पाऐंगे कि कितने देर तक के लिए आप इसे बिना फेस या टच आईडी के बगैर ओपन रखना चाहते हैं. मैसेंजर में दिया जाने वाला यह फीचर फिलहाल बीटा स्टेज पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें