Facebook Inc, New Feature , Video Call Broadcast: Facebook एक ऐसा फीचर लॉन्च करने जा रही है, जिसमें एक साथ 50 लोगों को वीडियो कॉल ब्रॉडकास्ट किया जा सकेगा. इस फीचर के जरिये यूजर्स ‘मैसेंजर रूम्स’ जॉइन करने के लिए इनवाइट कर सकते हैं.
इस फीचर की बड़ी खासियत यह है कि इसमें उन लोगों को भी शामिल किया जा सकेगा, जिनके पास फेसबुक अकाउंट नहीं है. 50 लोगों के बीच वीडियो कॉल को किसी भी प्रोफाइल, पेज या ग्रुप के जरिये ब्रॉडकास्ट किया जा सकता है.
फेसबुक यह फीचर इसलिए लॉन्च कर रही है ताकि कोरोना वायरस महामारी के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विसेज की बढ़ती डिमांड का फायदा उठाया जा सके. दुनियाभर में लॉकडाउन के बीच वर्क फ्रॉम होम का चलन तेजी से बढ़ा है और यही वजह है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म्स की मांग भी बढ़ी है.
Also Read: Facebook, Whatsapp, Instagram के मर्जर का प्लान, बनेगा सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
लोगों के बीच जूम वीडियो कम्यूनिकेशंस जैसे ऐप्स तेजी से पॉपुलर हुए हैं. इससे प्रेरित होकर टेक्नोलॉजी कंपनियों ने कुछ ऐसे ही फीचर्स वाले ऐप्स लॉन्च किये हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स आकर्षित किये जा सकें. इसमें अल्फाबेट इंक की गूगल का ऐप गूगल मीट, रिलायंस जियो का ऐप जियो मीट बड़े नाम हैं.
फेसबुक ने कहा है कि वह अपने प्लेटफॉर्म्स और मैसेंजर वेब पर कुछ देशों में यह फीचर रोल-आउट कर रही है. बहुत जल्द ही इसे उन सभी देशों में लॉन्च कर दिया जाएगा, जहां मैसेंजर रूम्स उपलब्ध हैं.