22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Feature: फेसबुक से गूगल पर डायरेक्ट ट्रांसफर होगा फोटो, टिकटॉक जैसा नया ऐप भी आया

Facebook, Facebook Photo Tool, Google Photos, Collab, Facebook Features: फेसबुक (Facebook) ने अपने डेस्कटॉप और मोबाइल ऐप यूजर्स के लिए फोटो ट्रांसफर टूल (Facebook Photo Tool) लॉन्च कर दिया है. यूजर्स इस टूल के जरिये अपने फोटो और वीडियो को सीधा गूगल फोटो पर ट्रांसफर कर सकेंगे.

Facebook Photo Transfer Tool, Collab App, How Does It Work: फेसबुक (Facebook) ने अपने डेस्कटॉप और मोबाइल ऐप यूजर्स के लिए फोटो ट्रांसफर टूल (Facebook Photo Tool) लॉन्च कर दिया है.

यूजर्स इस टूल के जरिये अपने फोटो और वीडियो को सीधा गूगल फोटो पर ट्रांसफर कर सकेंगे. फेसबुक ने इस नये टूल के लिए गूगल फोटो के साथ साझेदारी की है. फेसबुक का यह नया टूल फिलहाल अमेरिका और कनाडा में उपलब्ध है और भारत में इसकी लॉन्चिंग के बारे में जानकारी आनी अभी बाकी है.

Also Read: Facebook Shops: फेसबुक लाया नया फीचर, छोटे कारोबारी ऑनलाइन बेच सकेंगे सामान

फेसबुक फोटो ट्रांसफर टूल इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले ऐप की सेटिंग में जाना होगा. सेटिंग में जाकर यूजर्स को फेसबुक इंफॉर्मेशन सर्च करना होगा. यहां यूजर्स को ट्रांसफर अ कॉपी ऑफ योर फोटो और वीडियो का ऑप्शन नजर आयेगा. इस पर क्लिक करें.

इतना करने के बाद यूजर्स को वेरिफिकेशन के लिए फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड डालना होगा. वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यूजर्स ड्रॉपडाउन मेन्यू से अपनी तस्वीरों और वीडियो को सेलेक्ट कर गूगल फोटो में भेज पाएंगे. फोटो ट्रांसफर होने के बाद यूजर्स फेसबुक की तरफ से ई-मेल के जरिये नोटिफिकेशन भी मिलेगा.

Also Read: Facebook Jio Deal: छह करोड़ छोटे करोबारियों को बड़ा बनाने साथ आ रहे फेसबुक और जियो, पढ़ें जुकरबर्ग ने क्या लिखा…

Collab ऐप लॉन्च

फेसबुक ने हाल ही में शॉर्ट वीडियो ऐप कोलैब (Collab) लॉन्च किया है. हालांकि यह ऐप फिलहाल केवल आईओएस यूजर्स के लिए इनवाइट के जरिये अमेरिका और कनाडा में उपलब्ध है.

कोलैब के फीचर्स की बात करें, तो इस ऐप के जरिये टिकटॉक की तरह शॉर्ट वीडियोज बनाये जा सकते हैं. वीडियो में मनचाहा म्यूजिक भी डाला जा सकता है. इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि यूजर किसी गाने पर तीन हिस्से में वीडियो बना सकता है. बाकी दो हिस्सों के लिए दो दोस्तों को इनवाइट कर सकता है. कोलैब के लगभग सभी फीचर्स टिकटॉक जैसे ही हैं.

Also Read: Facebook Giphy Deal: फेसबुक ने इंस्टाग्राम के लिए खरीदी GIF बनाने वाली वेबसाइट

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें