14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Facebook बंद करेगा TikTok को टक्कर देने वाला Lasso App, जानें पूरी बात…

Facebook, Lasso App, TikTok, short video sharing platform, short video, funny video: Facebook ने साल 2018 में TikTok की तरह का शॉर्ट फनी वीडियोज बनाकर शेयर करनेवाला ऐप Lasso लॉन्च किया था. अब कंपनी इसे बंद करने की तैयारी कर रही है. इस ऐप के यूजर्स को फेसबुक ने एक मैसेज के जरिये जानकारी दी है कि 10 जुलाई तक यह सर्विस बंद हो जाएगी. इससे पहले यूजर्स अपना डेटा, वीडियो सेव कर सकते हैं. फेसबुक की यह सर्विस यूएस, मैक्सिको, अर्जेंटीना, कोलंबिया, पनामा, चिली, पेरू, कोस्टा रिका, एल सल्वाडोर, उरुग्वे, इक्वाडोर सहित दुनिया के कई देशों में उपलब्ध थी.

Facebook to Shut Down Lasso App: Facebook ने साल 2018 में TikTok की तरह का शॉर्ट फनी वीडियोज बनाकर शेयर करनेवाला ऐप Lasso लॉन्च किया था. अब कंपनी इसे बंद करने की तैयारी कर रही है. इस ऐप के यूजर्स को फेसबुक ने एक मैसेज के जरिये जानकारी दी है कि 10 जुलाई तक यह सर्विस बंद हो जाएगी.

इससे पहले यूजर्स अपना डेटा, वीडियो सेव कर सकते हैं. फेसबुक की यह सर्विस यूएस, मैक्सिको, अर्जेंटीना, कोलंबिया, पनामा, चिली, पेरू, कोस्टा रिका, एल सल्वाडोर, उरुग्वे, इक्वाडोर सहित दुनिया के कई देशों में उपलब्ध थी.

टिकटॉक की तरह इस ऐप में भी यूजर 15 सेकेंड तक के वीडियो बना सकते थे. अब कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला किया है. इस ऐप को बंद करने के पीछे क्या वजह है, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है. बता दें कि इस ऐप को लीड करनेवाले शख्स ब्रैडी वॉस ने लासो के लॉन्च के कुछ दिन बाद ही फेसबुक छोड़ दिया था.

Also Read: Tiktok Ban पर सोशल मीडिया में मीम्स की बाढ़, लोग बोले- कलेजा ठंडा हो गया…

लासो ऐप के फीचर्स की बात करें, तो इसमें म्यूजिक के लिए एक बड़ी लाइब्रेरी थी. इसके अलावा, कैमरे में वीडियो एडिटिंग टूल के अलावा कई तरह के इफेक्ट्स दिये गए थे.

फेसबुक का यह ऐप भारत में भी लॉन्च होने वाला था. इस ऐप को हाल ही में हिंदी भाषा का सपोर्ट मिला था, जिसके बाद यह कयास लगाये जा रहे थे कि जल्द ही फेसबुक यह सर्विस भारत में लॉन्च कर सकता है. भारत में फेसबुक के यूजर्स काफी बड़ी संख्या में हैं.

बताया जा रहा है कि लासो ऐप बंद होने के बाद फेसबुक इंस्टाग्राम रील से टिकटॉक का मुकाबला करेगा. इंस्टाग्राम रील ब्राजील में लॉन्च किया जा चुका है. ब्राजील में इसे Cenas नाम से लॉन्च किया गया है. लासो ऐप बंद होने के बाद फेसबुक इसे अब बड़े स्तर पर लॉन्च कर सकता है.

Also Read: TikTok बैन होने का फायदा Chingari ऐप को, डाउनलोड में आयी तेजी, आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर कही यह बात

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें