16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूज बिजनेस छोड़ने के संकेतों के बीच फेसबुक का रेफरल ट्रैफिक गिरा, पब्लिशर्स की बढ़ी चिंता

Meta Block News - मेटा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर न्यूज ब्लॉक करना शुरू कर दिया है. कनाडा में मेटा ने सभी यूजर्स के लिए अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर न्यूज ऐक्सेस करने पर रोक लगा दी है. वहीं, अमेरिका में भी ऐसा होने की चर्चा चल रही है.

Meta Block News – फेसबुक अमेरिका में न्यूज बिजनेस से किनारा कर रहा है. मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी ने हाल के महीनों में कुछ बदलाव किये हैं, जिन्होंने मीडिया आउटलेट्स को जाने वाले रेफरल ट्रैफिक को नाटकीय रूप से कम कर दिया है. इस कदम ने प्रकाशकों को मिलने वाले डेली ट्रैफिक में काफी नुकसान किया है.

यह नुकसान उन लोगों के बीच ज्यादा साफ नजर आता है, जो अधिक हार्ड न्यूज-ओरिएंटेड सामग्री प्रकाशित करते हैं. एक प्रमुख मीडिया कंपनी के एक अधिकारी के हवाले से सीएनएन लिखता है अपनी एक रिपोर्ट में लिखता है- अगर आप एक प्रमुख प्रकाशक हैं, तो आप बेकार और बदनाम हो गए हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेटा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर न्यूज ब्लॉक करना शुरू कर दिया है. कनाडा में मेटा ने सभी यूजर्स के लिए अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर न्यूज ऐक्सेस करने पर रोक लगा दी है. वहीं, अमेरिका में भी ऐसा होने की चर्चा चल रही है.

आपको बता दें कि मेटा ने यह फैसला न्यूज पब्लिशर्स को पैसे देनेवाले नियम के आने के बाद लिया है. अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कनाडा के कोई भी न्यूज आउटलेट के अकाउंट पर न्यूज लिंक पोस्ट को ब्लॉक कर दिया जाएगा. इन अकाउंट पर यूजर्स को कोई न्यूज कंटेंट भी नहीं मिलेगा.

Also Read: Meta ने अपने AI टूल को बनाया ओपन सोर्स, जानिए इससे क्या होगा कंपनी को फायदा

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म खबरों का जरिया बने हुए हैं. स्मार्टफोन आने के बाद से ही लोग एक क्लिक पर इन प्लैटफॉर्म के जरिये ऑडियो-वीडियो और टेक्स्ट फॉर्म में खबरें पढ़ रहे हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से मेटा ने खबरों की रीच कम कर दी है और शायद आने वाले समय में अपने प्लैटफॉर्म पर टेक दिग्गज पूरी तरह से न्यूज को ब्लॉक कर दें.

इस बीच मेटा ने कनाडा में पब्लिशर्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर न्यूज का लिंक शेयर करने पर रोक लगा दी है. साथ ही, इस तरह के पोस्ट को भी ब्लॉक कर दिया है. मेटा ने कहा कि अब हम किसी मीडिया कंपनी का कंटेंट नहीं चलाएंगे और किसी भी मीडिया कंपनी के अकाउंट से हमारी साइट पर न्यूज कंटेंट नहीं चलेगा. ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि अमेरिका और अन्य देशों में भी यह व्यवस्स्था लागू हो जाएगी.

Also Read: Meta ने लॉन्च किया Twitter को टक्कर देनेवाला ऐप Threads

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें