14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Facebook News: भारत में जल्द न्यूज सर्विस लॉन्च करेगा फेसबुक, क्या है यह फीचर और कैसे करेगा काम?

Facebook News, Facebook news feature, Facebook News Service, Facebook India, Facebook Newsfeed, Facebook App, FB News India, Facebook: फेसबुक ने हाल ही एक अपना न्यूज फीचर Facebook News लॉन्च किया था. यह फेसबुक के ही मेन ऐप में एक सेक्शन के तौर पर मौजूद होता है. इसका ऐक्सेस फिलहाल अमेरिकी यूजर्स को ही दिया गया है, लेकिन अब यह भारत में भी शुरू किया जा सकता है. फेसबुक के मुताबिक, इस फीचर को कंपनी यूके, जर्मनी, फ्रांस, भारत और ब्राजील में लॉन्च करेगी. फेसबुक ने कहा है कि इन देशों में यह फीचर आनेवाले कुछ महीनों में लॉन्च कर दिया जाएगा.

Facebook News, Facebook News Feature, Facebook Newsfeed: फेसबुक ने हाल ही एक अपना न्यूज फीचर Facebook News लॉन्च किया था. यह फेसबुक के ही मेन ऐप में एक सेक्शन के तौर पर मौजूद होता है. इसका ऐक्सेस फिलहाल अमेरिकी यूजर्स को ही दिया गया है, लेकिन अब यह भारत में भी शुरू किया जा सकता है.

फेसबुक के मुताबिक, इस फीचर को कंपनी यूके, जर्मनी, फ्रांस, भारत और ब्राजील में लॉन्च करेगी. फेसबुक ने कहा है कि इन देशों में यह फीचर आनेवाले कुछ महीनों में लॉन्च कर दिया जाएगा. फेसबुक के न्यूज फीचर से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

आपको बता दें कि फेसबुक ऐप में Facebook News का एक अलग सेक्शन दिया जाएगा. यहां अलग अलग न्यूज पब्लिशर्स की खबरें फीचर करेंगी. इनमें अलग-अलग टॉपिक्स होंगे, जिसे आप सेलेक्ट कर सकते हैं. इस सेक्शन के तहत लोकल न्यूज का भी ऑप्शन मिलेगा. फेसबुक न्यूज के अंदर टुडेज स्टोरीज का सेक्शन होगा. कंपनी के मुताबिक ये जर्नलिस्ट्स की टीम द्वारा क्यूरेटेड होगा.

Also Read: Facebook, YouTube ने कोर्ट से कहा- सरकार आदेश करे तो Hate Speech करनेवाले पर लगा सकते हैं लगाम

इसके अलावा, इस सेक्शन में पर्सनलाइज्ड का भी ऑप्शन दिया जाएगा. इसके तहत यूजर्स अपनी दिलचस्पी के टॉपिक के हिसाब से पर्सनलाइज कर सकते हैं. यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप फेसबुक पर क्या पढ़ते हैं, फॉलो करते हैं और शेयर करते हैं.

मोटे तौर पर कहें, तो फेसबुक न्यूज फीचर काफी हद तक गूगल न्यूज की तरह हो सकता है. इसमें भी आपको कई तरह के सेक्शन मिलेंगे. इनमें पॉलिटिक्स, साइंस, टेक्नोलॉजी, हेल्थ, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट शामिल होंगे.

कहां से मिलेगा इतना कंटेंट?

अभी फेसबुक न्यूज का यह फीचर सिर्फ अमेरिका में है, इसलिए वहां के 200 पब्लिशर्स की खबरें फेसबुक न्यूज में फीचर की जाती हैं. इन पब्लिशर्स में वॉल स्ट्रीट जर्नल और यूएसए टुडे जैसे नाम शामिल हैं.

पब्लिशर्स को फॉलो करने होंगे ये गाइडलाइंस

जो पब्लिशर्स फेसबुक न्यूज सेक्शन में फीचर होना चाहते हैं, उनके लिए फेसबुक गाइडलाइन जारी करता है. आर्टिकल्स फीचर करने के लिए पब्लिशर्स को फेसबुक पब्लिशर्स गाइडलाइन फॉलो करना होता है. गाइडलाइन में कई तरह के प्रावधान हैं, जिनमें से मुख्य यह है कि फेसबुक न्यूज में फीचर होने वाले कंटेंट किसी तरह से भ्रामक या गलत जानकारी फैलानेवाले न हों. इसके अलावा क्लिकबेट, हेट स्पीच और कम्यूनिटी स्टैंडर्ड वॉयलेशन वाले आर्टिकल नहीं होने चाहिए. फेसबुक ने यह भी दावा किया है कि फेसबुक न्यूज में फीचर होने वाली खबरों को लगातार चेक किया जाएगा, ताकि वे मानकों पर खरे उतरें.

Also Read: Social Media से आपकी पुरानी तस्वीरों का बैकअप नहीं रखेगा Google Photos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें