Facebook बंद करने जा रहा है फेस रिकग्निशन सिस्टम, जानें इससे आप कैसे होंगे प्रभावित
Facebook, Meta: फेसबुक अपने फेस रिकग्निशन सिस्टम को बंद करने जा रहा है. अब पेरेंट कंपनी मेटा के अंतर्गत काम करनेवाली फेसबुक ने कहा है कि इस बदलाव को आनेवाले हफ्तों में रोलआउट किया जाएगा. बता दें कि कंपनी ने यह ऐलान यूजर्स और रेगुलेटर्स की बढ़ती चिंता के बीच किया है.
Facebook, Meta: फेसबुक अपने फेस रिकग्निशन सिस्टम को बंद करने जा रहा है. अब पेरेंट कंपनी मेटा के अंतर्गत काम करनेवाली फेसबुक ने कहा है कि इस बदलाव को आनेवाले हफ्तों में रोलआउट किया जाएगा. बता दें कि कंपनी ने यह ऐलान यूजर्स और रेगुलेटर्स की बढ़ती चिंता के बीच किया है.
नये बदलाव के तहत कंपनी लोगों को फोटो और वीडियो में टैग करने के लिए फेशियल रिकग्निशन एल्गोरिदम का इस्तेमाल बंद कर देगी. साथ ही, कंपनी लोगों को आइडेंटिफाई करने के लिए इस्तेमाल में लाये जाने वाले फेशियल रिकग्निशन टेम्पलेट को भी डिलीट कर देगी.
कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि फेसबुक के डेली एक्टिव यूजर्स में से एक तिहाई से ज्यादा अकाउंट्स फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी यूज करते हैं. कंपनी ने कहा कि कंपनी इस नये बदलाव के तहत 1 अरब से ज्यादा लोगों के इंडिविजुअल फेशियल रिकग्निशन टेम्पलेट्स को डिलीट करेगी.
पोस्ट के अनुसार, फेसबुक अब फोटो या वीडियो में लोगों के चेहरों को ऑटोमैटिकली पहचान नहीं पाएगा. हालांकि इस बदलाव का असर ऑटोमैटिक ऑल्ट टेक्स्ट टेक्नोलॉजी पर भी पड़ेगा. कंपनी इसका इस्तेमाल दृष्टिहीन लोगों को इमेज डिस्क्राइब करने के लिए करती है.