Fact Check: फ्री इंटरनेट डेटा पाने के चक्कर में आप हो सकते हैं लाखों की ठगी का शिकार, सरकार ने किया अलर्ट
इन वायरल मैसेज की सच्चाई का पता लगाने के लिए पीआईबी ने ट्वीट किया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है,' हम जानते हैं कि 'मुफ्त इंटरनेट डेटा ऑफ़र' आकर्षक हो सकते हैं लेकिन कभी-कभी चीजें सच होने के लिए बहुत अच्छी होती हैं.
भारत में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या बढ़ी है. आज के समय में स्मार्टफोन और इंटरनेट हमारी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गये हैं. इंटरनेट यूजर्स को आकर्षित करने के लिए टेलीकॉम कंपनियां कई तरह के ऑफर्स लेकर आती है. अक्सर हमारे स्मार्टफोन पर फ्री इंटरनेट और रिचार्ज के मैसेज आते हैं. लेकिन कई बार ऐसे मैसेज पर भरोसा करना आपको मुसीबत में डाल सकता है. ये ऑफर्स आपको बहुत आकर्षित कर सकते हैं लेकिन आपको सतर्क रहने की जरुरत है.
पीआईबी वीडियो शेयर किया यूजर्स को सावधान
इन वायरल मैसेज की सच्चाई का पता लगाने के लिए पीआईबी ने ट्वीट किया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है,’ हम जानते हैं कि ‘मुफ्त इंटरनेट डेटा ऑफ़र’ आकर्षक हो सकते हैं लेकिन कभी-कभी चीजें सच होने के लिए बहुत अच्छी होती हैं. इस #PIBFactCheck के साथ, आइए कुछ महत्वपूर्ण सुझावों पर एक नज़र डालते हैं जो आपको ऑनलाइन रिचार्ज धोखाधड़ी से दूर रहने में मदद करेंगे!’ इस वीडियो में टिप्स दिये गये हैं कि आप ऐसे फर्जी मैसेज से कैसे बच सकते हैं?
We know 'free internet data offers' can be enticing but sometimes things are just too good to be true.
With this #PIBFactCheck, let's take a look at some important tips that will help you stay clear of online recharge frauds! pic.twitter.com/0Gsv1K0wTO
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 10, 2022
इन जरूरी टिप्स पर गौर करें
-
अगर आपको इस तरह के मैसेज आयें तो उसमें दिये गये लिंक पर बिना सोचे-समझे क्लिक ना करें. ऐसे संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से डेटा और सूचना की चोरी हो सकती है.
-
फ्रॉडर्स इस तरह के लिंक के साथ अनजाने यूजर्स को जोड़ने के लिए अपनी पूरी कोशिश करते हैं.
-
ये दुर्भावनापूर्ण URL आपको ऐसी वेबसाइटों पर ले जा सकते हैं जिनमें मैलवेयर हो सकता है. बता दें कि, मैलवेयर घुसपैठ करने वाला सॉफ़्टवेयर है जिसे कंप्यूटर और कंप्यूटर सिस्टम को नुकसान पहुंचाने और नष्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
-
अगर आपको ऐसे मैसेज आते हैं तो इसके लिंक पर कभी क्लिक ना करें. ऐसे मैसेज को कभी भूलकर भी फॉरवर्ड ना करें. ऐसे लिंक पर कभी भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी शेयर ना करें. ऐसे मैसेज को आप देखते ही अपने स्मार्टफोन से डिलीट कर दें.
Also Read: केंद्र सरकार ने देश की छवि बिगाड़ने वाले 8 यूट्यूब चैनलों को किया बैन
फर्जी मैसेज से रहें सावधान
गौरतलब है कि बढ़ते इंटरनेट के इस्तेमाल की वजह से साइबर क्राइम में काफी बढ़ोतरी है. आप पीआईबी के इस वीडियो के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आपको ऐसे फर्जी मैसेज से कैसे बच सकते हैं. अक्सर आपके मोबाइल पर ऐसे मैसेज आते हैं जिसमें दावा किया जाता है कि आप कैश प्राइज जीत गये है या आपको कोई गिफ्ट भेजा जायेगा जिसके लिए आपकी डिटेल्स चाहिए. ऐसे फर्जी मैसेज से सावधान रहने की जरूरत है.