FASTag Tricks: फास्टैग के बारे में हम सभी जानते हैं और साथ ही इसका इस्तेमाल भी लॉन्ग जर्नी के दौरान किया है. आपको बस अपने फ्रंट विंडशील्ड पर FASTag का स्टीकर चिपकना पड़ता है. जब भी आप किसी टोल बूथ से पार करते हैं तो FASTag से खुद ब खुद पैसे कट जाएंगे. इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने FASTag को समय-समय पर रिचार्ज भी करवाना पड़ता है. आपको बता दें अगर आपके FASTag अकाउंट में पैसे कम होते हैं तो टोल बूथ पर आपसे ज्यादा वसूले जाते हैं. ऐसे में इस बात का ध्यान जरूर रखें की आपने अपना FASTag रिचार्ज करवा रखा हो. आज हम आपको ऐसे कुछ आसान तरीकों के बारे में बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपना FASTag बैलेंस चेक कर सकते हैं.
FASTag का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने FASTag को बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा। बैंक अकाउंट से लिंक करने के बाद आप जबभी किसी टोल बूथ से पार होते हैं तो खुद ब खुद अकाउंट से पैसे कट जाते हैं. FASTag टेक्नॉलजी में रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी (RFID) का इस्तेमाल किया गया है. FASTag के इस्तेमाल कार या फिर बस के फ्रंट विंडशील्ड में चिपका कर किया जाता है.
Also Read: FASTag Scam: क्या सच में स्मार्टवॉच से स्कैन करके निकाल सकते हैं सारे पैसे? जानें वायरल वीडियो की सच्चाई
अगर आपको अपने FASTag अकाउंट बैलेंस को चेक (FASTag Balance Check) करना है तो यह सबसे आसान तरीका है. इस नंबर का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले अपने मोबाइल नंबर को NHAI से रेजिस्टर्ड करवाना पड़ेगा. NHAI से रेजिस्टर्ड करवाने के बाद आप इस टोल फ्री नंबर (+918884333331) पर कॉल करके अपना FASTag बैलेंस चेक कर सकते हैं. जब आप इस नंबर पर कॉल करते हैं तो कॉल खुद ब खुद कट जाता ही और SMS के माध्यम से अकाउंट बैलेंस बता दिया जाएगा.
-
Step 1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Play Store या App Store खोल लें
-
Step 2: इसके बाद आपको अपने Android या फिर iPhone पर FASTag ऐप को डाउनलोड करना होगा.
-
Step 3: अपने लॉग इन डिटेल्स को फिल कर दें
-
Step 4: अब आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकेंगे.