21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FASTag आपकी गाड़ी के लिए क्यों है जरूरी? जानिए इसके बारे में वो सबकुछ, जो आप जानना चाहते हैं

FASTag, FASTag Mandatory, What is FASTag, FASTag Recharge, How to get FASTag, How to Buy FASTag, How to recharge FASTag, How does FASTags work, All About FASTag in hindi, Which banks issue FASTAGs, How to activate FASTags, What are benefits of using FASTag: रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे मिनिस्ट्री ने 15 फरवरी 2021 से सभी गाड़ियों के लिए फास्टैग (FASTags) जरूरी कर दिया है. मिनिस्ट्री के ऑर्डर के मुताबिक, देश भर में टोल चार्जेस चुकाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम FASTag जरूरी होगा. आइए जानें फास्टैग के बारे में हर वह जरूरी बात, जो आप जानना चाहते हैं-

What is FASTag: रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे मिनिस्ट्री ने 15 फरवरी 2021 से सभी गाड़ियों के लिए फास्टैग (FASTags) जरूरी कर दिया है. मिनिस्ट्री के ऑर्डर के मुताबिक, देश भर में टोल चार्जेस चुकाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम FASTag जरूरी होगा. नेशनल हाईवे के किसी भी टोल प्लाजा को क्रॉस करते समय इसकी जरूरत पड़ेगी. अगर वाहन से फास्टैग गायब है, तो ड्राइवर को टोल टैक्स का दोगुना भुगतान करना होगा. आइए जानें फास्टैग के बारे में हर वह जरूरी बात, जो आप जानना चाहते हैं.

क्या है फास्टैग (What is FASTag)

फास्टैग (FASTag) इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है. इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) का इस्तेमाल होता है. यह रिचार्ज होने वाला प्रीपेड टैग है जो आपको अपनी गाड़ी के विंडशील्ड पर अंदर की तरफ से लगाना होता है. FASTag, टोल प्लाजा पर गाड़ी रोके बिना टोल टैक्स कलेक्ट करने में मदद करता है. RFID टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से कैश ट्रांजैक्शन के मुकाबले व्हीकल्स के लिए टोल प्लाजा में लगने वाला वेटिंग टाइम घटेगा.

फास्टैग कैसे काम करता है? (How does FASTags work)

जैसे ही आपकी गाड़ी टोल प्लाजा के पास आती है, तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर लगे फास्टैग को ट्रैक कर लेता है. इसके बाद आपके फास्टैग अकाउंट से उस टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क कट जाता है. इस तरह आप टोल प्लाजा पर रुके बगैर शुल्क का भुगतान कर पाते हैं. वाहन में लगा यह टैग आपके प्रीपेड खाते के सक्रिय होते ही अपना काम शुरू कर देगा. वहीं, जब आपके फास्टैग अकाउंट की राशि खत्म हो जाएगी, तो आपको उसे फिर से रिचार्ज कराना होता है.

Also Read: FASTag की खरीद पर यहां मिल रही 100 रुपये की छूट, जानें आसान तरीका

फास्टैग कैसे खरीदें? (How to Buy FASTag)

फास्टैग स्टिकर को आप राष्ट्रीय राजमार्ग टोल प्लाजा से खरीद सकते हैं. HDFC बैंक, Axis बैंक, ICICI बैंक, Kotak बैंक, IDFC First बैंक सहित 22 विभिन्न बैंक से फास्टैग स्टिकर खरीदे जा सकते हैं. इसके अलावा, Fino Payments Bank और Paytm Payments Bank भी फास्टैग जारी करते हैं. यही नहीं, यह पेटीएम, अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हैं.

फास्टैग रिचार्ज कैसे करें? (How to recharge FASTag)

अगर फास्टैग NHAI प्रीपेड वॉलेट से जुड़ा है, तो इसे चेक के जरिये या यूपीआई / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / NEFT / नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से रिचार्ज किया जा सकता है. अगर बैंक खाते को फास्टैग से लिंक होता है, तो पैसे सीधे खाते से काट लिया जाता है. अगर Paytm वॉलेट को फास्टैग से लिंक होता है, तो पैसे सीधे वॉलेट से काट लिये जाते हैं.

Also Read: Alto, Swift, Dzire, Creta, Venue: सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में Maruti और Hyundai ने मार ली बाजी, यहां देखें Top 10 Cars Sales Figures

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें