Father’s Day Gift Ideas : हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father’s Day) मनाया जाता है. इस बार यह खास अवसर 18 जून को मनाया जा रहा है. ऐसे में आपके पास अपने पिता जी को एक विशेष उपहार देने का बेहतरीन मौका है. अगर आपके पापा को गैजेट्स पसंद हैं, तो मार्केट में कई अच्छे और उपयोगी गैजेट्स मौजूद हैं. हम आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसे ऑप्शंस, जिनमें से आपको अपने डैड के लिए सही गिफ्ट चुनने में आसानी होगी.
अगर डैड के पास पहले से फीचर फोन है या उनका मौजूदा स्मार्टफोन पुराना पड़ चुका है, तो उन्हें एक बढ़िया सा स्मार्टफोन गिफ्ट किया जा सकता है. कौन सा फोन दें यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके डैड कितने टेक फ्रेंडली हैं और आपका बजट कितना है.
Also Read: Happy Father’s Day 2023 Wishes Images Status: फादर्स डे पर लगाएं पिता के नाम का स्टेटस, महसूस कराएं उन्हें खास
फादर्स डे पर आप अपने पापा को फिटनेस के लिए मोटिवेट करें और इस बार उन्हें गिफ्ट में एक फिटनेस बैंड दें. इसकी मदद से हार्ट रेट, स्लीप पैटर्न और दूसरी जरूरी चीजें ट्रैक की जा सकती हैं. यह डिवाइस उनकी हर एक्टिविटी का ध्यान रखेगा और उन्हें कुछ कदम और चलने के लिए प्रेरत करेगा.
आज जमाना भले ही बदल गया है, लेकिन आज भी जब कहीं पुराने गाने चलते होंगे, तो आपने पिता को उसमें मग्न होते हुए जरूर देखा होगा. पिता की पसंद को समझते हुए आप उन्हें रेडियो गिफ्ट कर सकते हैं. यह गिफ्ट उन्हें बहुत पसंद आयेगा.
Also Read: 10 हजार से सस्ता Realme का यह स्मार्टफोन देता है iPhone 14 Pro Max वाली वाइब्स, फीचर्स दिल जीतनेवाले
दिनभर के काम से आपके पिता का शरीर भी जरूर थक जाता होगा और उन्हें शरीर में दर्द महसूस होता होगा. लेकिन वो किसी को जताते नहीं. ऐसे में उनकी तकलीफ समझते हुए आप उन्हें मसाज पिलो दे सकते हैं. ये उनके लिए काफी यूजफुल रहेगा.
पापा के स्मार्टफोन या स्मार्ट गैजेट की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है, तो उन्हें पावरबैंक गिफ्ट किया जा सकता है. इससे वह बैटरी खत्म होने की चिंता किये बगैर अपना गैजेट इस्तेमाल कर पाएंगे. बाजार में 10000mAh से लेकर 30000mAh बैटरी कैपेसिटी वाले पावरबैंक की बड़ी रेंज उपलब्ध है.
पिताजी अगर सामान रखकर भूल जाते हैं, तो उन्हें ट्रैकिंग की-चेन गिफ्ट कर सकते हैं. यह मोबाइल फोन से कनेक्ट कर इस्तेमाल होता है. इसे किसी ऐसे सामान के अंदर रख सकते हैं, जिसके खोने का डर रहता है. इस डिवाइस से मोबाइल पर उसकी लोकेशन देख लेंगे. इसे कार और बाइक में इस्तेमाल कर पार्किंग में खड़ी गाड़ी आसानी से ढूंढ़ी जा सकती है.