PUBG vs FAU-G : भारत में पहले किस Mobile Gaming App की होगी एंट्री, जानिए यहां

PUBG vs FAU-G, Mobile Gaming Apps: पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) गेम की भारत में जल्दी ही फिर से एंट्री होने वाली है. भारत में कई फैंस इस गेम की दोबारा एंट्री का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. भारत में PUBG Mobile गेम फिर से इस महीने लांच हो सकता है. वहीं, इस गेम के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा पेश किया गया FAU-G गेम भी 26 जनवरी रिपब्लिक डे वाले दिन लाॅन्च होने जा रहा है. इसे लेकर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2021 11:14 AM

PUBG vs FAU-G, Mobile Gaming Apps: पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) गेम की भारत में जल्दी ही फिर से एंट्री होने वाली है. भारत में कई फैंस इस गेम की दोबारा एंट्री का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. भारत में PUBG Mobile गेम फिर से इस महीने लांच हो सकता है. वहीं, इस गेम के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा पेश किया गया FAU-G गेम भी 26 जनवरी रिपब्लिक डे वाले दिन लाॅन्च होने जा रहा है. इसे लेकर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

PUBG मोबाइल गेम के बारे में ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि इसे जनवरी में तीसरे या चौथे हफ्ते के बीच भारत में फिर से लांच किया जा सकता है. हालांकि इन रिपोर्ट्स की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है. वहीं, कहा यह भी जा रहा है कि मार्च से पहले भारत में लॉन्च होने के कोई आसार नहीं हैं. PUBG की मूल कंपनी Krafton Inc ने दिसंबर, 2020 में दो बड़े ऐलान किये थे. गौरतलब है कि चीन से विवाद के बाद भारत सरकार ने 2 सितंबर, 2020 को पब्जी सहित 118 से ज्यादा चीनी मोबाइल ऐप्स पर बैन लगा दिया था.

26 जनवरी को FAU-G की लाॅन्चिंग

PUBG मोबाइल गेम पर बैन लगने के बाद भारत में FAU-G (फियरलेस और यूनाइटेड गार्ड्स) की एंट्री हुई. इस गेम को भारत में 26 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने FAU-G एंथम को प्री-रजिस्ट्रेशन लिंक के साथ 3 जनवरी को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. बता दें कि FAU-G गेम गलवान वैली फेस-ऑफ पर बेस्ड है. NCore गेम्स कंपनी ने FAU-G गेम को बनाया है. इसी के साथ यह गेम अक्षय कुमार की एक और पहल Bharat Ke Veer से भी जुड़ा हुआ है. यह शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए एक बनाया गया एक फंडरेजर का काम कर रहा है. यह गेम दिसंबर की शुरुआत से Google Play पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है.

Also Read: FAU-G Game Launch Date: इस दिन लॉन्च होगा अक्षय कुमार का मोबाइल गेम, लॉन्च हुआ एंथम सॉन्ग, PUBG को देगा टक्कर
Also Read: PUBG Ban in India: भारत में पूरी तरह बंद हुआ पबजी, कंपनी ने यूजर्स को बोला Thanks

Next Article

Exit mobile version