12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिए एमएस धोनी के विंटेज कार की खासियत, 1973 में सिर्फ 4,800 मॉडल का हुआ था निर्माण

टीम इंडिया के कैप्टन कूल रहे एमएस धोनी के गाड़ियों का शौक किसी से छुपा नहीं है. फैंस उन्हें कई बार अलग-अलग गाड़ियों को ड्राइव करते देख चुके हैं. हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी अपने होम टाउन रांची में एक विटेंज कार चलाते हुए नजर आए.

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान माने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को विटेंज कार का काफी शौक है. वह कई बार अपने होम टाउन रांची में विंटेज कार चलाते हुए नजर आए हैं. महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह रांची की सड़कों पर पोंटियाक ट्रांस एएम एसडी 455 कार चलाते हुए दिख रहे हैं. धोनी का यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फैंस धोनी के इस वीडियो को देखकर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. आज हम आपको उसी कार की खासियत बताने जा रहे हैं.


1973 Pontiac Trans Am SD-455

पोंटियाक फायरबर्ड 1967 से 2002 तक निर्मित एक अमेरिकी ऑटोमोबाइल था. 1967-1969 तक निर्मित पहली पीढ़ी के पोंटियाक फायरबर्ड की बॉडी शैली को “Coke bottle style” कहा जाता था, जिसे फायरबर्ड के चचेरे भाई, शेवरले केमेरो के साथ मिलकर बनाया था. . पोंटिएक फायरबर्ड्स की दूसरी पीढ़ी 1970-1981 तक थी. इस पीढ़ी को एक नई बॉडी शैली प्राप्त हुई जो पहली पीढ़ी के फायरबर्ड्स की “Coke bottle style” के विपरीत अधिक “स्वूपी” थी.

सिर्फ 4800 मॉडल का हुआ था निर्माण 

1973 पोंटिएक ट्रांस एम मिलना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि यह इस कार के लिए कम उत्पादन वाला वर्ष था. कुल मिलाकर लगभग 4,800 मॉडल ही बनाये गये. उनमें से 252 सुपर ड्यूटी मॉडल थे. जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है, 1973 तक कई अलग-अलग कारणों से अन्य निर्माताओं द्वारा मसल कारें नहीं बनाई जा रही थीं. इन सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए, यह कार वास्तव में कुछ खास है.

धोनी के पास विंटेज कारों का बहुत बड़ा कलेक्शन 

कुछ समय पहले विंटेज रोल्स रॉयस चलाते नजर आए थे महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के ‘थाला’ महेंद्र सिंह धोनी को हाल ही में रांची की सड़कों पर विंटेज रोल्स रॉयस (1980) चलाते हुए देखा गया. हालांकि, माही के मतवाले जानते हैं कि धोनी को गाड़ियों से कितना प्यार हैं. उनके पास कम से कम 15 हाई-एंड कारें और 70 बाइक हैं. इसी बीच धोनी रांची में विंटेज रोल्स रॉयस चलाते नजर आए हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

धोनी के पास करोड़ों का है कार कलेक्शन

एमएस धोनी के पास 75 लाख रुपये की हमर H2 से लेकर हाल ही में 61 लाख रुपये की KIA EV6 खरीदी तक का कार कलेक्शन हैं. Porsche 911 एमएस धोनी के पास सबसे महंगी कारों के कलेक्शन में से एक है. इसके अलावा उनके पास कई प्रभावशाली कारें मौजूद हैं. वहीं धोनी को बाइको का भी बहुत शौक हैं. आपको बता दें कि धोनी सोशल मीडिया का कम ही इस्तेमाल करते हैं, इसलिए ज्यादातर फैंस को पता नहीं होता है कि मैदान से बाहर उनकी जिन्दगी में क्या हो रहा है. हाल ही में धोनी की बाइक कलेक्शन का वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो में बाइक कलेक्शन को देखकर लग रहा था कि यह बाइक शोरूम हैं.

Also Read: Harshad Mehta Car Collection: हर्षद मेहता की Lexus LS400 जो बनी उसके पतन का कारण!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें