22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Auto Sale Report: वाहनों की बिक्री में आया 10 प्रतिशत का उछाल, फाडा ने जारी किये आंकड़े

देशभर में वाहनों की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यात्री वाहन के साथ ही दोपहिया वाहन, कमर्शियल वाहन सहित सभी सेगमेंट में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. फाडा के मुताबिक, जून 2023 के दौरान वाहन बिके हैं...

Sales Report By FADA : फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के नये डेटा में दावा किया गया है कि भारत में रिटेल ऑटो बिक्री में मई में साल-दर-साल 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. घरेलू बाजार में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री जून में 10 प्रतिशत बढ़ी है. इनमें यात्री वाहन और दोपहिया शामिल हैं. वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) ने यह जानकारी दी. पिछले महीने वाहनों कुल खुदरा बिक्री एक साल पहले की समान अवधि के 17,01,105 इकाई के आंकड़े से बढ़कर 18,63,868 इकाई हो गई.

जून में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 2,95,299 इकाई पर पहुंच गई. जून, 2022 में घरेलू बाजार में 2,81,811 यात्री वाहन बेचे गए थे. इसी तरह, पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 13,10,186 इकाई पर पहुंच गई. एक साल पहले समान महीने में 12,27,149 दोपहिया बिके थे. तिपहिया वाहनों की बिक्री पिछले साल जून के 49,299 इकाई के आंकड़े से 75 प्रतिशत बढ़कर 86,511 इकाई हो गई.

Also Read: Tata Motors की सेल जून में बढ़ी, Nexon और Punch ने दिखाया जलवा

ट्रैक्टरों की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 45 प्रतिशत बढ़कर 98,660 इकाई हो गई, जबकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री जून, 2022 के 72,894 इकाई के आंकड़े से मामूली बढ़ोतरी के साथ 73,212 इकाई रही. फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि सालाना आधार पर वाहनों की खुदरा बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी है. वहीं दूसरी ओर माह-दर-माह आधार पर बिक्री में आठ प्रतिशत की गिरावट आयी है. यह थोड़े समय के लिए वाहन बाजार में नरमी का इशारा करता है.(इनपुट भाषा से साभार)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें