Vespa और Aprilia स्कूटर पर Piaggio लायी धांसू डिस्काउंट ऑफर्स
पियाजियो (Piaggio) ने अपने वेस्पा (Vespa) और अप्रीलिया (Aprilia) रेंज के स्कूटर्स पर आनेवाले फेस्टिव सीजन (Festive Season) के लिए ढेरों डिस्काउंट्स ऑफर (Discount Offers) किये हैं. इसके तहत कंपनी के वेस्पा या अप्रीलिया स्कूटर्स की खरीद पर ग्राहक को 10000 रुपये तक के बेनिफिट्स मिलेंगे.
Piaggio, Vespa, Aprilia, Discount, Offers : पियाजियो (Piaggio) ने अपने वेस्पा (Vespa) और अप्रीलिया (Aprilia) रेंज के स्कूटर्स पर आनेवाले फेस्टिव सीजन के लिए ढेरों डिस्काउंट्स ऑफर किये हैं. इसके तहत कंपनी के वेस्पा या अप्रीलिया स्कूटर्स की खरीद पर ग्राहक को 10000 रुपये तक के बेनिफिट्स मिलेंगे.
पियाजियो इंडिया की यह पेशकश यह कंपनी के फेस्टिव सेल्स ऑफर का हिस्सा है. और यह पेशकश फ्री इंश्योरेंस, ऑनलाइन बुकिंग बेनिफिट्स और कॉम्प्लिमेंटरी एक्सेसरीज के रूप में की जा रही है. ऑफर का फायदा आगामी 16 नवंबर तक उठाया जा सकता है. इसमें वेस्पा फेसलिफ्ट और अप्रीलिया के BS6 समेत सभी वेरिएंट्स शामिल हैं.
ऑफर के डीटेल्स में चलें, तो इसके तहत इस फेस्टिव सीजन में वेस्पा और अप्रीलिया की खरीद पर कंपनी आपको 7,000 रुपये तक का इंश्योरेंस लेने पर 4,000 रुपये की ऐक्सेसरीज और ई-कॉमर्स साइट पर बुकिंग के लिए 2,000 रुपये तक की छूट दे रही है. इसके साथ ही, ग्राहक पहले साल की मुफ्त सर्विस और पांच साल की वॉरंटी का भी फायदा उठा सकते हैं, जिसमें दशहरा और दिवाली के लिए दो साल का रोडसाइड असिस्टेंस मुफ्त दिया जाएगा.
Also Read: Hero Splendor बनी नंबर 1 टू-व्हीलर, Activa दूसरे स्थान पर, देखें Top 10 में किन्हें मिली जगह
Piaggio इंडिया के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर डिएगो ग्राफी के मुताबिक, हम इस दशहरा और दिवाली पर वेस्पा व अप्रीलिया रेंज स्कूटर्स पर अपने ग्राहकों के लिए यूनीक फेस्टिव ऑफर्स लेकर आये हैं. ये ऑफर्स खरीदने के सभी प्लेटफॉर्म्स पर लागू होंगे. हमारे ऑफर्स का मकसद ग्राहकों को परेशानी रहित खरीद और बेहतर ओनरशिप एक्सपीरिएंस देना है.
Piaggio India के वेस्पा और अप्रीलिया स्कूटर रेंज की बात करें, तो भारत में कंपनी के वेस्पा स्कूटर रेंज में Urban Club, Notte, ZX, SXL 150, VXL 150, Vespa SXL, Vespa VXL, Elegante 150, Racing 60s स्कूटर उपलब्ध हैं. वहीं, अप्रीलिया स्कूटर रेंज में SR 150 Race, SR 160, Storm 125, SR 125 की बिक्री होती है.
पियाजियो के अन्य अपडेट्स की बात करें, तो कंपनी ने जुलाई में तीन स्कूटर लॉन्च किये थे. इसमें Vespa VXL, Vespa SXL और Aprilia Storm 125 के अपडेटेड मॉडल शामिल हैं. अपडेटेड वेस्पा VXL 125 और SXL 125 स्कूटर्स में बीएस6 कम्प्लायंट 124.45cc एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन 7,500rpm पर 9.79bhp की पावर और 5,500rpm पर 9.60Nm टॉर्क जेनरेट करता है. बीएस6 VXL 150 और SXL 150 में 149.5cc का इंजन है, जो 7,600rpm पर 10.33bhp की पावर और 5,500rpm पर 10.60Nm टॉर्क जेनरेट करता है.
पियाजियो ने जुलाई महीने अपडेटेड अप्रीलिया 125 स्टॉर्म स्कूटर लॉन्च किया था. अपडेटेड अप्रीलिया स्टॉर्म 125 में बीएस6 कम्प्लाएंट 124.45cc इंजन दिया गया है, जो 9.79bhp की पावर और 9.60Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें चौड़े क्रॉस पैटर्न टायर के साथ 12-इंच अलॉय व्हील्स और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है.
Also Read: Honda Scooter Bike Offers: 95% तक फाइनेंस या आधी EMI, जो आपको हो पसंद