Hyundai की सस्ती कार Santro पर मिल रही 45 हजार रुपये तक की छूट, जानें ऑफर डीटेल्स
Hyundai Santro Grand i10 NIOS Aura Elite i20 Elantra Festive Discounts: मारुति सुजुकी के बाद ह्युंडई बिक्री के मामले में भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है. वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट बनाने में माहिर इस कंपनी की कार्स दमदार और किफायती इंजन से लैस होती हैं. ह्युंडई इस फेस्टिव सीजन में अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है, जो महीनेभर मान्य रहेंगे. आइए जानें-
Hyundai Santro Grand i10 NIOS Aura Elite i20 Elantra Festive Discounts: मारुति सुजुकी के बाद ह्युंडई बिक्री के मामले में भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है. वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट बनाने में माहिर इस कंपनी की कार्स दमदार और किफायती इंजन से लैस होती हैं. ह्युंडई इस फेस्टिव सीजन में अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है, जो महीनेभर मान्य रहेंगे. आइए जानें-
ह्युंडई सैंट्रो Hyundai Santro
ह्युंडई की सबसे किफायती कार सेंट्रो, आकर्षक डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. बेस मॉडल पर 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट उपलब्ध है. जबकि अन्य वेरिएंट्स 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके साथ ही, कार पर 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस के साथ 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है.
ह्युंडई ग्रैंड i10 Hyundai Grand i10
कंपनी का आउटगोइंग मॉडल ग्रैंड i10 का लिमिटेड स्टॉक बाजार में कुछ आकर्षक बेनिफिट्स के साथ उपलब्ध है. ग्रैंड i10 पर कंपनी 40 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है. इसके साथ ही हैचबैक पर 15 हजार का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है.
Also Read: All New Hyundai i20 भारत में लॉन्च, जानें सभी वेरिएंट्स के प्राइस और फीचर्स तक की पूरी डीटेल
ह्युंडई ग्रैंड i10 नियॉस Hyundai Grand i10 Nios
न्यू जेनरेशन की ग्रैंड i10 को पिछले साल भारतीय बाजार में ग्रैंड i10 नियॉस के रूप में पेश किया गया था. हैचबैक बहुत सारी प्रीमियम सुविधाओं के साथ उपलब्ध है और इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है. कंपनी इस पर 10 हजार का एक्सचेंज बोनस, 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
ह्युंडई एलीट i20 Hyundai Elite i20
न्यू जेनरेशन की ह्युंडई एलीट i20 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और यह कई प्रीमियम फीचर्स के साथ कई इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन मौजूद हैं. कंपनी ओल्ड जेनरेशन के मॉडल पर 50 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 20 हजार का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है.
ह्युंडई ऑरा Hyundai Aura
ह्युंडई की सब-4-मीटर सेडान ऑरा पर कंपनी 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा, सेडान पर 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी इस उपलब्ध है.
ह्युंडई एलांट्रा Hyundai Elantra
ह्युंडई एलांट्रा पर भी इस फेस्टिव सीजन में बड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. कंपनी अपनी प्रीमियम सेडान के पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट पर 70 हजार रुपये और पेट्रोल-ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 30 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा, सेडान पर 30 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है.
Also Read: Hyundai Creta ने तोड़ डाले बुकिंग के सारे रिकॉर्ड, महंगी होकर भी इसलिए है डिमांड में