Festive Sale: फ्लिपकार्ट सेल में जमकर बिके स्मार्टफोन्स, प्रीमियम मोबाइल ज्यादा खरीद रहे लोग

प्रीमियम मोबाइल फोन के 44 प्रतिशत से अधिक खरीदार दूसरी एवं तीसरी श्रेणी के शहरों के थे. वहीं 20,000 रुपये और उससे अधिक कीमत वाले प्रीमियम मोबाइल फोन की बिक्री, कुल मोबाइल बिक्री का लगभग 50 प्रतिशत रही.

By Agency | October 2, 2022 6:13 PM

Flipkart Festive Sales: ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट की आठ दिनों तक चलने वाले त्योहारी सीजन की बिक्री के दौरान प्रीमियम मोबाइल फोन की बिक्री में 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कंपनी ने बताया है कि इस दौरान प्रीमियम मोबाइल फोन के 44 प्रतिशत से अधिक खरीदार दूसरी एवं तीसरी श्रेणी के शहरों के थे. वहीं 20,000 रुपये और उससे अधिक कीमत वाले प्रीमियम मोबाइल फोन की बिक्री, कुल मोबाइल बिक्री का लगभग 50 प्रतिशत रही.

फ्लिपकार्ट ने बताया, वास्तव में भारत ने ‘द बिग बिलियन डेज’ (टीबीबीडी) को मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और बड़े उपकरणों जैसी श्रेणियों के साथ उन्नत किया है. इसने पिछले टीबीबीडी की तुलना में प्रीमियम उत्पादों की बिक्री में क्रमशः 70 और 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हासिल की है.

Also Read: Flipkart Amazon के सेल में Samsung ने 24 घंटे में बेच डाले 12 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन, यह रहा बेस्टसेलर

हालांकि कंपनी ने 2021 में टीबीबीडी के दौरान पंजीकृत बिक्री की आधार संख्या का खुलासा नहीं किया. कंपनी ने कहा कि वॉलमार्ट समूह ने उत्सव के दिनों में एक अरब से अधिक ग्राहकों के आने का दावा किया है. इसमें दूसरे और तीसरे श्रेणी के शहरों का कुल ‘ट्रैफिक’ में 60 प्रतिशत योगदान है.

Also Read: Flipkart Big Diwali Sale: दिवाली से पहले शॉपिंग का बड़ा धमाका, नोट कर लें तारीख, मिलेगा बंपर डिस्काउंट

Next Article

Exit mobile version