Toyota की लैंड क्रूजर प्राडो फिफ्थ जेनरनेशन का एक अगस्त को होगा ग्लोबल डेब्यू, कंपनी ने किया कन्फर्म
टोयोटा की नई एसयूवी लैंड क्रूजर प्राडो के फिफ्थ जेनरेशन का अमेरिका में डेब्यू किए जाने के बाद इसकी बिक्री नॉर्थ अमेरिका से शुरू की जाएगी. यह लोकप्रिय मॉडल टोयोटा 4 रनर एसयूवी से ऊपर होगी.
Toyota Land Cruiser Prado Fifth-gen global debut : जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा की लैंड क्रूजर प्राडो की फिफ्थ जेनरेशन का आगामी एक अगस्त, 2023 को ग्लोबल डेब्यू होगी. इसके बाद अमेरिका में कंपनी के इस नई एसयूवी से पर्दा उठेगा, जहां से इसकी बिक्री की शुरुआत की जाएगी. नॉर्थ अमेरिका के कार बाजार में इस नई एसयूवी को टोयोटा लैंड क्रूजर के नाम से जानी जाएगी, जबकि दुनिया के अन्य बाजारों में इसका नाम लैंड क्रूजर प्राडो उपनाम के साथ जारी रहेगा. हालांकि, टोयोटा की नई फिफ्थ जेनरेशन की लैंड क्रूजर प्राडो का भारत में भी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.
लैंड क्रूजर प्राडो फिफ्थ जेनरनेशन का डिजाइन
अब अगर हम एक अगस्त को दुनिया के सामने आने वाली टोयोटा की नई एसयूवी लैंड क्रूजर प्राडो के फिफ्थ जेनरनेशन के डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में ‘एग क्रेट डिज़ाइन’ के साथ एक आयताकार ग्रिल, टोयोटा बैज दिया गया है. इसके रियर में टेलगेट और हल्के से उभरे हुए टेल-लैंप्स दिए हैं. हेडलाइट्स पर कई कोण दिखाई देंगे, जो पहले के लैंड क्रूज़र मॉडल J60 जेनरेशन के लुक से मिलती-जुलती है. इसके फ्रंट और रियर के फेंडर चौकोर और मोटे दिखाई देते हैं. रियर टेलगेट सीधा है और हल्के से उभरे हुए टेल-लैंप्स को क्लियर-लेंस लुक के साथ रेट्रो डिजाइन मिलता है, जबकि यह लेक्सस जीएक्स के जैसा है. हालांकि, कुछ बॉडी पैनल फिर से डिजाइन किए गए हैं. ऐसा लगता है कि जीएक्स पर देखी गई अपकिकेड विंडो लाइन को नए लैंड क्रूजर प्राडो में ले जाया गया है. हालांकि इंटीरियर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.
नॉर्थ अमेरिका में से लैंड क्रूजर प्राडो के फिफ्थ जेनरेशन बिक्री शुरू
टोयोटा की नई एसयूवी लैंड क्रूजर प्राडो के फिफ्थ जेनरेशन का अमेरिका में डेब्यू किए जाने के बाद इसकी बिक्री नॉर्थ अमेरिका से शुरू की जाएगी. यह लोकप्रिय मॉडल टोयोटा 4 रनर एसयूवी से ऊपर होगी. हालांकि, अमेरिका के कार बाजार में टोयोटा की लैंड क्रूजर 300 और लैंड क्रूजर 200 उत्तरी अमेरिका के बाजार में पेश नहीं की गई, जबकि भारत और मध्यपूर्व एशिया समेत दुनिया के अन्य बाजारों में इसकी डिमांड काफी है. हालांकि, भारत के कार बाजार में टोयोटा की कई गाड़ियों की डिमांड काफी है और अमेरिका में बिक्री शुरू किए जाने के बाद इसके भारत में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.
भारत में भी लॉन्च की जाएगी नई लैंड क्रूजर प्राडो
अब अगर जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा की नई एसयूवी लैंड क्रूजर प्राडो के फिफ्थ जेनरेशन को भारत में लॉन्च किए जाने की बात है, तो कंपनी की ओर से यहां भी लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल, भारत समेत दुनिया भर के प्रत्येक देश के कार बाजार में टोयोटा की एसयूवी की डिमांड काफी तेज है. आलम यह है कि बढ़ी डिमांड की वजह से ही एलसी 300 की वेटिंग पीरियड बढ़कर दो साल हो गई, जो ग्लोबल डेब्यू होने के कुछ महीनों बाद ही भारत में भी लॉन्च होने वाली है. इसलिए अनुमान यह लगाया जा रहा है कि नॉर्थ अमेरिका में डेब्यू होने के बाद लैंड क्रूजर प्राडो के फिफ्थ जेनरेशन को भारत में भी पेश किया जाएगा.
टोयोटा लैंड क्रूज़र प्राडो की हाईलाइट्स
-
कीमत : टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो की कीमत एक्स शोरूम में 96.30 लाख रुपये से शुरू होती है. लैंड क्रूजर प्राडो के डीजल वेरिएंट की कीमत एक्स शोरूम में 96.30 लाख रुपये से शुरू होती है.
-
वर्जन : भारत के कार बाजार में लैंड क्रूजर प्राडो के तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इन तीन वेरिएंट्स में से एक ऑटोमेटिक है.
-
कलर : लैंड क्रूजर प्राडो आठ कलर ऑप्शन में ऑफर की जा रही है. इनमें सिल्वर मेटैलिक, ग्रे मेटैलिक, रेड माइका मेटैलिक, वाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, ब्लैकिश एजेहा ग्लास फ़्लेक, एटीट्यूड ब्लैक माइका, अवंत गार्डे ब्रॉन्ज मेटैलिक और विंटेज ब्राउन पर्ल क्रिस्टल शाइन शामिल हैं. हालांकि, इनमें से कुछ कलर केवल स्पेशल वर्जन्स में उपलब्ध हैं.
-
मुकाबला : लैंड क्रूजर प्राडो का मुकाबला टोयोटा लैंड क्रूजर, हुंडई अल्काजार, टोयोटा फॉर्च्यूनर, स्कोडा कोडिएक, मर्सिडीज बेंज जीएलबी, महिंद्रा स्कॉर्पियो, बीएमडब्ल्यू एक्स1, लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट और एमजी हेक्टर प्लस से मुख्य मुकाबला है.