Google CEO Sundar Pichai के खिलाफ फिल्म मेकर सुनील दर्शन ने दर्ज करायी FIR, जानें पूरा मामला

Google के CEO Sundar Pichai और गूगल के 5 अन्य लोगों के खिलाफ मुंबई में Copyright Act के तहत FIR दर्ज करायी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2022 5:30 PM
an image

Google के CEO Sundar Pichai को इस साल देश का तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण मिला है. वहीं, दूसरी ओर सुंदर पिचाई और गूगल के 5 अन्य लोगों के खिलाफ मुंबई में Copyright Act के तहत FIR दर्ज करायी गई है.

बॉलीवुड के चर्चित फिल्म मेकर

बॉलीवुड में सनी देओल और अक्षय कुमार के साथ ‘इंतकाम’, ‘लुटेरे’ और ‘जानवर’ जैसी फिल्में बना चुके प्रोड्यूसर-डायरेक्टर सुनील दर्शन ने कॉपीराइट मामले में Google के सीईओ पिचाई सहित यूट्यूब और गूगल के छह अधिकारियों के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज करायी है.

Also Read: Padma Bhushan Sundar Pichai Satya Nadella: संघर्ष से लिखी सफलता की कहानी, मिला सम्मान क्या है मामला?

Suneel Darshan ने 25 जनवरी को दर्ज करायी गई एफआईआर मेें कहा है कि यूट्यूब लंबे समय से उनकी फिल्मों और संगीत के जरिये करोड़ों रुपये कमा रहा है और इसके लिए वह पिछले 11 साल से संघर्ष कर रहे हैं.

11 साल लंबी लड़ाई

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आखिरी बार 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘एक हसीना थी एक दीवाना था’ में बतौर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर काम कर चुके सुनील दर्शन ने इस बारे में बताया है- मैं यह जंग पिछले 11 साल से लड़ रहा था. मैं सरकार से लेकर गूगलगू और यूट्यूब के बड़े अधिकारियों तक को कई पत्र लिखे, अनुरोध किये, लेकिन किसी ने नहीं सुना. कोई जवाब देने को तैयार ही नहीं था. खास यह कि कोई मेरी शिकायत दर्ज करने तक के लिए तैयार नहीं था. फिर मैंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और फिर कोर्ट के आदेश के बाद ही मैं एफआईआर करा सका.

Exit mobile version