18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIR on Dream11: कर्नाटक में ऑनलाइन गेमिंग हुआ बैन, तो ड्रीम 11 पर दर्ज हुआ एफआईआर

FIR on Dream 11: IPL के लोकप्रिय होने के बाद देश में फैंटेसी क्रिकेट प्लैटफॉर्म्स की बाढ़ आ गई है. टाइगर ग्लोबल (Tiger Global) द्वारा समर्थित ड्रीम 11 के खिलाफ कर्नाटक में पैसे के दांव से जुड़े ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप चलाने के लिए प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है.

FIR on Dream 11: IPL के लोकप्रिय होने के बाद देश में फैंटेसी क्रिकेट प्लैटफॉर्म्स की बाढ़ आ गई है. लोगों को घर बैठे ऑनलाइन गेम खेलने के साथ पैसे जीतने का मौका देनेवाले ये ऐप्स पॉपुलर भी हो रहे हैं. Dream 11 इनमें से एक बड़ा नाम है. टाइगर ग्लोबल (Tiger Global) द्वारा समर्थित ड्रीम 11 के खिलाफ कर्नाटक में पैसे के दांव से जुड़े ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद अपना फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप चलाने के लिए एक प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है.

कर्नाटक राज्य में सट्टेबाजी, दांव लगाने और पैसे को जोखिम में डालने से जुड़े ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध इसी हफ्ते लागू हुआ है. सिकोइया कैपिटल द्वारा वित्त पोषित मोबाइल प्रीमियर लीग सहित कई गेमिंग ऐप ने राज्य में उपयोगकर्ताओं को सेवाएं देना बंद कर दिया है, लेकिन ड्रीम 11 ने जारी रखा था.

Also Read: IPL 2020 स्पॉन्सर Dream11 क्या है? कैसे खेलें और जीतें लाखों के इनाम? यहां समझें पूरा खेल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस रिकॉर्ड ने शनिवार को दिखाया कि कर्नाटक के बेंगलुरु में, ड्रीम 11 के संस्थापकों के खिलाफ एक 42 वर्षीय कैब ड्राइवर की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है, जिसने प्रतिबंध के लागू होने के बाद गेमिंग ऐप को चालू होने की सूचना दी थी. ड्रीम 11 ऐप अभी भी भारत की सिलिकॉन वैली के घर कर्नाटक में उपयोगकर्ताओं को शनिवार को फैंटेसी गेम खेलने की अनुमति दे रहा था.

Dream11 क्या है?

Dream11 एक ऑनलाइन क्रिकेट प्ले ऐंड विन वेबसाइट है. इसे फैंटेसी क्रिकेट भी कहते हैं. इसमें आप क्रिकेट से जुड़ी अपनी जानकारी का इस्तेमाल करके आपको एक टीम बनानी होती है. इसमें आपको दोनों टीमों से वो बेस्ट खिलाड़ी चुनने होते हैं, जिनके बारे में आपको लगता है कि वो मैच में सबसे अच्छा परफॉर्म करेंगे. अगर आपके चुने गये खिलाड़ी मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आप कॉन्टेस्ट जीत जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें