1599 रुपये में लॉन्च हुआ Fire-Boltt Dazzle Plus Bluetooth स्मार्टवॉच, जानें फीचर्स की डिटेल्स

Fire-Boltt ने भारत में अपने सस्ते स्मार्टवॉच Dazzle Plus Bluetooth स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टवॉच IP68 रेटिंग और 60 स्पोर्ट्स मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह स्मार्टवॉच जिम जाने वालों के लिए काफी काम की साबित हो सकती है.

By Vyshnav Chandran | October 14, 2022 10:41 AM

Fire-Boltt Dazzle Plus Bluetooth Smartwatch: Fire-Boltt ब्रैंड के बारे में हम सभी जानते हैं. यह अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की वजह से जानी जाती है. हाल ही में Fire-Boltt ने भारत में अपने सस्ते Dazzle Plus Bluetooth स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टवॉच उन यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी जो एक एक्टिव लाइफस्टाइल जीते हैं. अगर आप जिम जाते हैं या फिर किसी तरह की फिजिकल एक्टिविटी करते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने 60 स्पोर्ट्स मोड्स और IP68 रेटिंग जैसे फीचर्स दिए हैं. इसकी वजह से अगर आप घड़ी पहनकर भी तैराकी करते हैं तो आपकी घड़ी ख़राब नहीं होगी.

Fire-Boltt Dazzle Plus Features

Fire-Boltt के इस नए स्मार्टवॉच में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 1.83 इंच की एक बड़ी डिस्प्ले दी गयी है. यह डिस्प्ले स्क्वायर शेप के साथ आता है. इस प्राइस सेगमेंट में यह सबसे बड़ी डिस्प्ले है. जिन यूजर्स को अपने हेल्थ की चिंता रहती है वे यूजर्स इस घडी में दिए गए हेल्थ सुइट का फायदा उठा सकते हैं. बता दें इस स्मार्टवॉच में स्मार्ट नोटिफिकेशन जैसे फीचर भी मिल जाते हैं. Fire-Boltt की इस स्मार्टवॉच में आपको रोटेटिंग डायल भी मिल जाता है जिसकी वजह से यह एक प्रीमियम स्मार्टवॉच की फील देता है.

इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने एक बड़े बैटरी का इस्तेमाल किया है जिसकी वजह से इसमें 30 दिनों तक का स्टैंडबाई टाइम मिल जाता है. जानकारी के लिए बता दें इस वॉच में 100 से ज्यादा वॉच फेस मिल जाते हैं और आप अपने मूड के हिसाब से किसी भी वॉच फेस को चुन सकते हैं. Fire-Boltt के इस स्मार्टवॉच में मिलने वाले कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो इसे IP68 रेटिंग के साथ SpO2 सेंसर, हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, स्मार्ट असिस्टेंट, सेडेंटरी रिमाइंडर, कैमरा कंट्रोल्स, म्यूजिक कंट्रोल, अलार्म, टाइमर और स्मार्टवॉच कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Fire-Boltt Dazzle Plus Smartwatch Price

कंपनी ने इस स्मार्टवॉच की इंट्रोडक्टरी प्राइस 1,599 रुपये रखी है. इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और सिल्वर जैसे कलर ऑप्शंस भी दिए हैं और आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई सा भी कलर चुन सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version