iQOO Z7 Pro 5G की पहली झलक आयी सामने, जल्द होगा भारत में लॉन्च, पाएं स्पेस्फीफिकेशन्स की जानकारी
आने वाले कुछ ही दिनों में iQOO भारत में अपने लेटेस्ट परफॉरमेंस सीरीज Z7 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन से जुडी कुछ चीजों से पर्दा उठा दिया गया है. आप अगर चाहें तो ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म अमेजन पर इससे जुडी सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
iQOO Z7 Pro 5G India Launch: iQOO के स्मार्टफोन्स भारत में काफी पसंद किये जाते हैं. इनके स्मार्टफोन्स को इनके जबरदस्त परफॉरमेंस के साथ ही कीमत के हिसाब से जबरदस्त हार्डवेयर सेटअप के लिए पसंद किया जाता है. अगर आप अपने लिए बजट रेंज में एक परफॉरमेंस ओरिएंटेड स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो हम आपसे iQOO के स्मार्टफोन्स पर एक नजर डालने की सलाह जरूर देंगे. वैसे तो iQOO के पास हर बजट और रेंज के स्मार्टफोन्स मौजूद हैं और यूजर्स इनमें से अपने जरूरत और बजट के हिसाब से कोई सा भी स्मार्टफोन अपने लिए चुन सकते हैं. बता दें हाल ही में खबर आयी है कि कंपनी अपने स्मार्टफोन्स की सीरीज में जल्द ही विस्तार करने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो कंपनी आने वाले कुछ ही दिनों के दौरान भारत में अपने लेटेस्ट परफॉरमेंस सीरीज स्मार्टफोन Z7 Pro 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन से जुड़ा एक टीजर भी जारी कर दिया है. जानकारी के लिए बता दें iQoo India के सीईओ Nipun Marya ने भी अपकमिंग डिवाइस को लेकर X (Twitter) पर इससे जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया था. केवल यहीं नहीं इस स्मार्टफोन की पहली झलक भी सामने आ चुकी है. तो चलिए इस स्मार्टफोन से जुडी सभी बातों की विस्तार से जानते हैं.
Also Read: Samsung Galaxy F34 5G स्मार्टफोन हो गया लॉन्च, देखें कीमत और खूबियों की डीटेल
iQOO Z7 Pro 5G कब होगा भारत में लॉन्च
अगर आप अपने लिए iQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कंपनी इस परफॉरमेंस ओरिएंटेड स्मार्टफोन को अगले हफ्ते भारत में लॉन्च कर सकती है. लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन से जुड़ा एक टीज़र भी पेश कर दिया गया है. आप अगर इस स्मार्टफोन को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं और इससे जुडी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो इसके टीजर को ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म अमेजन पर जाकर चेकआउट कर सकते हैं. अमेजन पर जो टीजर जारी की गयी है उसमें आप नोटिफाई मी बटन का ऑप्शन भी देख सकते हैं. ऐसे में अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो इस स्मार्टफोन से जुडी लेटेस्ट जानकारी इस नोटिफाई बटन पर क्लिक कर हासिल कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कंपनी की तरफ से पेश किया जा रहा यह नया स्मार्टफोन Z सीरीज के तहत पेश किया जा रहा है. लेकिन, अभी भी इस टीजर में स्मार्टफोन के लॉन्चिंग से जुडी सभी जानकारियां सामने नहीं लायी गयी है.
Here it is – Breaking the segment norms yet again! #iQOOZ7Pro gets benchmarked at an #AnTuTu score of 7,00,000+. Can you guess the name of #FullyLoaded processor? Answer correctly and 5 winners will stand a chance to win exciting #iQOOGoodies. Don't forget to tag your friends. pic.twitter.com/lsoRv1bFk9
— Nipun Marya (@nipunmarya) August 3, 2023
iQOO Z7 Pro 5G में हो सकती है ये खूबियां
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि यह एक परफॉरमेंस ओरिएंटेड स्मार्टफोन होने वाला है और ऐसे में अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो आपके लिए इसके फीचर्स और स्पेक्स के बारे में पता होना बेहद ही जरुरी है. iQOO Z7 Pro 5G का जो टीजर पेश किया गया है उसमें आप इस स्मार्टफोन के कर्व्ड डिस्प्ले के साथ पंच होल कैमरा को भी देख सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो कंपनी इस स्मार्टफोन में एक बड़ा 6.78 इंच के फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले दे सकती है. सामने आयी जानकारी के अनुसार यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा. वहीं, बात करें परफॉरमेंस की तो बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए कंपनी इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है. यह एक पावरफुल चिपसेट है और बिना किसी परेशानी के आपके रोजमर्रा के सभी टास्क आसानी से हैंडल कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शंस के साथ पेश किया जा सकता है. इनमें 8GB+128GB और 12GB+ 256GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शंस शामिल हैं.