13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Moto G84 5G की पहली सेल आज से शुरू, यहां पाएं फीचर्स, कीमत और ऑफर्स की पूरी जानकारी

मोटोरोला ने कुछ ही दिनों पहले लॉन्च किये गए MotoG84 5G को आज से सेल के लिए लिस्टेड कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपये से कम है लेकिन इस में कई खास फीचर्स दिए गए है. फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 5000mAh की बैटरी, 12GB रैम और Qualcomm Snapdragon 695 5G चिपसेट देखने को मिल जाता है.

Moto G84 5G Sale Starts Today: पॉपुलर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने 1 सितम्बर को भारत में अपने लेटेस्ट मिड रेंज सेगमेंट स्मार्टफोन G84 को लॉन्च किया था. यह स्मार्टफोन G सीरीज का हिस्सा है. बता दें यह एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन है और मुख्य तौर पर उन बायर्स को टारगेट करता है जो ज्यादा पैसे खर्च किये बिना एक अच्छे 5G स्मार्टफोन की तलाश में हैं. जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि मोटो के जो स्मार्टफोन्स होते हैं उनमें आपको क्लीन एंड्रॉयड एक्सपीरियंस के साथ न के बराबर ब्लॉटवियर देखने को मिलते है. बता दें कुछ ही दिनों पहले लॉन्च किये गए इस स्मार्टफोन की आज से पहली सेल शुरू हो रही है। फर्स्ट सेल के दौरान इस स्मार्टफोन पर कई तरह के डील्स और डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं. तो चलिए इस फीचर्स, कीमत और ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Moto G84 5G Specifications

अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो एक बार इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जरूर जान लें. स्पेक शीट पर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन में आपको 6.5-इंच pOLED डिस्प्ले दी गई है. यह एक 10 बिट डिस्प्ले है और 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. यह डिस्प्ले 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. पावरफुल परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक अच्छा चिपसेट है और आपके रोजमर्रा के सभी टास्क आसानी से हेंडल कर लेता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सिंगल 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है. आउट ऑफ़ द बॉक्स यह स्मार्टफोन Android 13 के साथ आता है. बता दें अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो कंपनी ने इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है. यह OIS टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है. सेल्फ़ी और विडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का शूटर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है और यह 33W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है और IP54 रेटिंग के साथ आता है जो इसे डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट बनाता है.

Moto G84 5G Price and Offers

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सिंगल 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है. इस मॉडल की कीमत 19,999 रुपये रखी गयी है लेकिन, शुरूआती सेल के दौरान इसपर कई तरह के ऑफर्स और डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं. ऑफर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर खरीदने पर 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है. केवल यहीं नहीं, फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर के तहत भी बायर्स 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट का फायदा उठा सकते हैं. इस छूट का फायदा अगर आप उठा लेते हैं तो स्मार्टफोन को महज 18,999 रुपये में ही खरीद सकेंगे. यह डिवाइस आज दोपहर 12 बजे से ही सेल के लिए उपलब्ध करा दी गयी है. आप अगर चाहें तो इस स्मार्टफोन को वीगन लेदर फिनिश, विवा मैजेंटा, मार्शमैलो ब्लू और मिडनाइट ब्लू 3D ऐक्रेलिक ग्लास फिनिश वेरिएंट में खरीद सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें