Realme 11 5G Sale Starts Today: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने कुछ ही समय पहले भारत में अपने बजट सेगमेंट 11 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन उन बायर्स को टारगेट करता है जो कि 20,000 रुपये से कम कीमत पर अपने लिए एक पावरफुल स्मार्टफोन की तलाश में हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस स्मार्टफोन की पहली सेल आज से शुरू होने जा रही है और इस सेल के दौरान ग्राहकों के पास मौका है इस स्मार्टफोन पर दिए जा रहे ऑफर्स का फायदा उठाने का. अगर आप भी इस समय अपने लिए एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए सही साबित हो सकता है. आज हम आपको इस स्मार्टफोन के प्राइस, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और ऑफर्स से जुड़ी हर जानकारी देने वाले है.
अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें, रियलमी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 6.72 इंच फुल एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) सैमसंग AMOLED डिस्प्ले दी गई है. यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट और 240 Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6nm MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट का इस्तेमाल किया है. स्टोरेज पर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम दिया गया है. स्मार्टफोन में डायनमिक रैम एक्सपैंशन फीचर के साथ रैम को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है. रियलमी 11 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI 4.0 के साथ आता है. बता दें रियलमी के इस स्मार्टफोन में 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2 TB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
Realme 11 5G स्मार्टफोन में रियर पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल Samsung ISOCELL HM6 कैमरा मिलता है, जो अपर्चर एफ/1.75 के साथ आता है. फोन में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में डुअलसिम/डुअल स्टैंडबाय 5G कनेक्टिविटी, 4G LTE, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिये गए हैं. रियलमी 11 5G स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. यह 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी का कहना है कि फोन केवल 17 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज करने की क्षमता रखता है.
अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के प्लान कर रहे हैं तो बता दें इसे 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB इंटर्नल स्टोरेज के साथ खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन की सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी. बता दें आप अगर चाहें तो इस स्मार्टफोन के बेस मॉडल को 17,499 रुपये की केमत पर खरीद सकते हैं. वहीं, इस स्मार्टफोन की खरीदारी पर बैंक ऑफर्स में 1,500 रुपये की बचत की जा सकती है. अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए Flipkart Axis बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इसपर अतिरिक्त 5 प्रतिशत कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदते समय अपना कोई पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो इसपर 1,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. आप अगर चाहें तो इस स्मार्टफोन को 668 रुपये की EMI पर भी खरीद सकते हैं.
Realme 11 5G स्मार्टफोन को अगर आप खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें यह ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध कराई गई है. केवल यहीं नहीं आप इस स्मार्टफोन को Realme की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं.