Fitness Test: भारी वाहनों, यात्री वाहनों के लिए जरूरी फिटनेस टेस्ट की ड्यू डेट आगे बढ़ी
सरकार ने भारी मालवाहक और यात्री मोटर वाहनों के लिए पंजीकृत स्वचालित परीक्षण स्टेशन (एटीएस) के माध्यम से अनिवार्य फिटनेस परीक्षण की तारीख 18 महीने बढ़ाकर एक अक्टूबर 2024 कर दी है.
Fitness Test: सरकार ने भारी माल वाहनों और पैसेंजर मोटर वाहनों के लिए एक पंजीकृत ऑटोमैटिक टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) के जरिये अनिवार्य फिटनेस टेस्टिंग की तारीख 18 महीने बढ़ाकर 1 अक्तूबर, 2024 कर दी है. सरकार ने भारी मालवाहक और यात्री मोटर वाहनों के लिए पंजीकृत स्वचालित परीक्षण स्टेशन (एटीएस) के माध्यम से अनिवार्य फिटनेस परीक्षण की तारीख 18 महीने बढ़ाकर एक अक्टूबर 2024 कर दी है.
इससे पहले, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कहा था कि एटीएस के जरिए भारी मालवाहक और यात्री मोटर वाहनों की फिटनेस जांच करवाना एक अप्रैल 2023 से अनिवार्य होगा. जबकि मध्यम आकार के मालवाहक वाहनों, मध्यम आकार के यात्री मोटर वाहनों और हल्के मोटर वाहनों (परिवहन) के लिए यह अनिवार्यता पहले से ही एक जून 2024 थी.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, देशभर में एटीएस के तैयार होने की मौजूदा स्थिति को देखते हुए मंत्रालय ने भारी मालवाहक वाहनों/ भारी यात्री मोटर वाहनों, मध्यम मालवाहक वाहनों/मध्यम यात्री मोटर वाहनों तथा हल्के मोटर वाहनों (परिवहन) के लिए एटीएस के जरिए अनिवार्य परीक्षण की तारीख बढ़ाकर एक अक्टूबर 2024 कर दी है. (भाषा इनपुट के साथ)