आरोग्य सेतु ऐप को 13 दिनों में पांच करोड़ यूजर्स ने किया डाउनलोड, तोड़ा पोकेमॉन गो का रिकॉर्ड

Five crore users downloaded Arogya Setu app in 13 days, broke Pokémon Go record कोरोना वायरस के प्रसार को ट्रैक करने के लिए सरकार द्वारा लाॅन्च किये गये आरोग्य सेतु ऐप को यूजर्स द्वारा तेजी से डाउनलोड किया जा रहा है. हालांकि ऐप की प्राइवेसी को लेकर कुछ प्रश्न भी उठ रहे हैं, लेकिन इन प्रश्नो का यूजर्स की विश्वसनीयता पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. नीति आयोग के सीइओ अमिताभ कांत ने बुधवार को ट्वीट के माध्यम से बताया है कि सरकार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमितों पर नजर रखने के लिए बनाये गये मोबाइल ऐप आरोग्य सेतु के यूजर्स की संख्या केवल 13 दिनों में 5 करोड़ पहुंच गयी है.

By Rajeev Kumar | April 16, 2020 4:42 PM

Five crore users downloaded Arogya Setu app in 13 days, broke Pokémon Go record : कोरोना वायरस के प्रसार को ट्रैक करने के लिए सरकार द्वारा लाॅन्च किये गये आरोग्य सेतु ऐप को यूजर्स द्वारा तेजी से डाउनलोड किया जा रहा है. हालांकि ऐप की प्राइवेसी को लेकर कुछ प्रश्न भी उठ रहे हैं, लेकिन इन प्रश्नो का यूजर्स की विश्वसनीयता पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. नीति आयोग के सीइओ अमिताभ कांत ने बुधवार को ट्वीट के माध्यम से बताया है कि सरकार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमितों पर नजर रखने के लिए बनाये गये मोबाइल ऐप आरोग्य सेतु के यूजर्स की संख्या केवल 13 दिनों में 5 करोड़ पहुंच गयी है.

Also Read: How To Install Aarogya Setu App: जानिए कैसे आपको कोरोना से अलर्ट करता है आरोग्य सेतु ऐप

अमिताभ कांत ने ट्विटर पर लिखा है कि टेलीफोन को पांच करोड़ ग्राहक तक पहुंचने में 75 वर्ष लगे, रेडियो को 38 वर्ष, टेलीविजन को 13 वर्ष, इंटरनेट को चार वर्ष, फेसबुक को 19 महीने और पोकेमॉन गो को इतने यूजर्स से जुड़ने में 19 दिन लगे. कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान के तहत तैयार किये गये आरोग्य सेतु ऐप के यूजर्स की संख्या केवल 13 दिन में पांच करोड़ पहुंच गयी है.

Also Read: Aarogya setu app: आप किसी Corona संक्रमित के संपर्क में तो नहीं? आरोग्य ऐप से ऐसे करें पहचान

आरोग्य सेतु ऐप लोगों को आसपास या उनके क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमितों का पता चलने पर उन्हें सूचित करता है. इस ऐप का निर्माण प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा गठित समित के अंतर्गत किया गया है, जिसमें नीति आयोग एवं इलेक्ट्रॉनिक्स और आइटी मंत्रालय की सक्रिय भूमिका रही है. यूजर्स द्वारा तेजी से डाउनलोड किये जानेवाले ऐप्स में अब तक पहला नाम पोकेमॉन गो का रहा है, लेकिन आरोग्य सेतु ने उसे पीछे छोड‍़ते हुए एक नया रिकॉर्ड बना दिया है‍. 14 अप्रैल को राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देशवासियों से इस ऐप को डाउनलोड करने की अपील कर चुके हैं.

वर्ल्ड बैंक द्वारा हाल में जारी की गयी साउथ एशिया इकोनॉमिक फोकस रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 के प्रसार की निगरानी करने के लिए डिजिटल तकनीकों का उपयोग कारगर साबित हो सकता है. इसी के चलते कोरोना महामारी ने बचाव के लिए बीते माह सिंगापुर में भी ट्रेसटूगेदर नामक ऐप लांच किया जा चुका है. वहीं इस संक्रमण से ग्रसित लोगों का पता लगाने, लोगों को उनकी सूचना देने और खुद को क्वारेंटाइन और आइसोलेशन में रखने की जानकारी देनेवाली टेक्नोलॉजी का निर्माण करने के लिए ऐपल व गूगल भी एक-दूसरे से हाथ मिला चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version