Samsung के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स आधे कीमत पर खरीदने का मौका, यहां मिल रहे कमाल के डील्स

Flipkart पर जल्द ही साल की सबसे बड़ी सेल Big Billion Days सेल की शुरुआत होने वाली है. इस सेल के दौरान Samsung के स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डील्स और डिस्काउंट दिए जाने वाले हैं. चलिए जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में विस्तार से.

By Vyshnav Chandran | September 18, 2022 7:54 AM

Flipkart Big Billion Days Sale: 23 सितम्बर से Flipkart पर साल की सबसे बड़ी सेल की शुरुआत होने वाली है. वैसे तो इस सेल के दौरान कई तरह के प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दिए जाने वाले हैं लेकिन, इस स्टोरी में हम खास तौर पर Samsung के स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करेंगे. इस फेस्टिव सीजन अगर आप अपने लिए Samsung की कोई स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं.

Samsung Galaxy F13

सैमसंग F13 एक बजट सेगमेंट की स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन की कीमत वैसे तो 14,999 रुपये है लेकिन, सेल के दौरान इस स्मार्टफोन को आप महज 8,499 रुपये में खरीद सकेंगे. इस स्मार्टफोन के स्पेक्स शीट पर नजर डालें तो इसमें 6.6 इंच की Full HD+ डिस्प्ले, Exynos 850 चिपसेट, Android 12, 4GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज, ट्रिपल कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए हैं.

Samsung Galaxy F23 5G

सैमसंग की यह एक बजट रेंज स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन की कीमत 22,999 रुपये है लेकिन, सेल के दौरान इस स्मार्टफोन को आप 10,999 रुपये में ही खरीद सकेंगे. फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच Full HD+ डिस्प्ले, 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट, Snapdragon 750 चिपसेट, 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज, Android 12, ट्रिपल कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Samsung Galaxy S21 FE

कंपनी के तरफ से यह एक प्रीमियम सेगमेंट की स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन की कीमत वैसे तो 74,999 रुपये है लेकिन, Flipkart से इस स्मार्टफोन को महज 31,999 रुपये में खरीद सकेंगे. इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो 6.4 इंच AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 888 चिपसेट, 8GB तक रैम 256GB इंटरनल स्टोरेज, Android 12 और ट्रिपल कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Samsung Galaxy S22+

सैमसंग की पोर्टफोलियो में यह प्रीमियम सेगमेंट स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन की कीमत 1,01,999 रुपये है. लेकिन, Flipkart से आप इस स्मार्टफोन की महज 59,999 रुपये में ही खरीद सकेंगे. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.6 इंच AMOLED 2X डिस्प्ले, 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट, IP68 रेटिंग, Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट, Android 12, 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version