Flipkart ने Big Billion Sale में मचाया धमाल, हर सेंकेंड मिले 110 ऑर्डर
Flipkart Big Billion Days : ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने कहा है कि उसे अपनी सालाना त्योहारी सेल के दौरान प्रति सेकेंड 110 ऑर्डर प्राप्त हुए. ये ऑर्डर मोबाइल फोन, फैशन और फर्नीचर समेत विभिन्न श्रेणियों में मिल हैं. कंपनी की सालाना त्योहारी सेल 'बिग बिलियन डेज' 16 से 21 अक्टूबर के बीच चली.
Flipkart Big Billion Days : ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने कहा है कि उसे अपनी सालाना त्योहारी सेल के दौरान प्रति सेकेंड 110 ऑर्डर प्राप्त हुए. ये ऑर्डर मोबाइल फोन, फैशन और फर्नीचर समेत विभिन्न श्रेणियों में मिल हैं.
कंपनी की सालाना त्योहारी सेल ‘बिग बिलियन डेज’ 16 से 21 अक्टूबर के बीच चली. कंपनी के ‘प्लस’ सदस्यों के लिए यह 15 अक्टूबर से शुरू हुई. वालमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट ने हालांकि कुल ऑर्डर की संख्या नहीं बतायी.
लेकिन कंपनी ने कहा कि मोबाइल, फैशन और फर्नीचर जैसी श्रेणियों में पिछले साल की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गयी है. कंपनी ने कहा कि सेल के दौरान उसके मंच पर 66.6 करोड़ से अधिक बार दौरा किया गया. इसमें 52 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी तीसरे दर्जे के शहरों की रही.
कंपनी की उपाध्यक्ष (ग्राहक वृद्धि एवं जुड़ाव) नंदिता सिन्हा ने कहा कि फ्लिपकार्ट का लक्ष्य सेल के माध्यम से ग्राहकों को फिर से खरीदारी के लिए प्रेरित करना था. ग्राहकों के उत्साही समर्थन से हर तरह की आपूर्ति श्रृंखला में बेहतर सुधार देखा गया है.
Also Read: Amazon ने फेस्टिवल सेल के पहले 48 घंटों में ही बना डाला यह रिकॉर्ड…