// // Flipkart Sale में सस्ते मिल रहे Motorola के ये दमदार स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट - Prabhat Khabar
20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flipkart Sale में सस्ते मिल रहे Motorola के ये दमदार स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट

Flipkart Big Billion Days सेल की शुरुआत हो चुकि है. फ्लिपकार्ट पर यह सेल 23 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक चलायी जाने वाली है. इस सेल के दौरान आप Motorola के स्मार्टफोन्स काफी सस्ते में खरीद सकेंगे.

Flipkart Big Billion Days 2022: फ्लिपकार्ट पर सेल की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल के दौरान मोटोरोला (Motorola) ने अपने स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डिस्काउंट देने का फैसला किया है. आपको बता दें यह डिस्काउंट ऑफर्स मोटोरोला के G सेगमेंट और Edge सेगमेंट के स्मार्टफोन्स पर दिए जा रहे हैं. अगर आप भी अपने लिए मोटोरोला की नयी स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो यह सेल आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है. इस स्टोरी में आज हम आपको इस सेल के दौरान Motorola के स्मार्टफोन्स पर दिए जाने वाले ऑफर्स एक बारे में बताने वाले हैं.

Moto G22

Moto की तरफ से आने वाला यह स्मार्टफोन एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन है. यह Android 12 के साथ आता है और सेल के दौरान महज 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6.5 इंच की IPS LCD स्क्रीन और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है.

Also Read: Amazon Prime Day Sale 2022 के दौरान इलेक्ट्रिक आइटम्स पर दिए जा रहे जबरदस्त डिस्काउंट, ये हैं ऑफर्स
Moto G40 Fusion

Moto की G40 15,000 रुपये से कम कीमत में एक जबरदस्त विकल्प साबित हो सकती है. इस स्मार्टफोन में आपको 6.8 इंच की एक बड़ी डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. इस सेल के दौरान आप इसे मात्र 12,999 रुपये में खरीद सकेंगे.

Moto G60

इस स्मार्टफोन में आपको 6.8 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है. इसके कुछ अन्य फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें आपको Snapdragon 732 प्रॉसेसर और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सेल के दौरान इस स्मार्टफोन को आप 13,999 रुपये में खरीद सकेंगे.

Moto G31

Moto की G31 स्मार्टफोन की बात करें तो इसकी कीमत 9,499 रुपये रखी गयी है. अगर आप अपने लिए 10,000 रुपये से कम कीमत में कोई स्मार्टफोन लें चाहते हैं तो इसे खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें आपको MediaTek Helio G85 प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया गया है.

Moto G51

Moto G51 एक 5G स्मार्टफोन है. इसमें आपको 12 5G बैंड्स का सपोर्ट भी दिया गया है। सेल के दौरान आप इस स्मार्टफोन को 11,999 में खरीद सकेंगे. इसके कुछ फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.8 इंच की डिस्प्ले दी गयी है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करती है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने Snapdragon 480 Plus प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है.

Moto Edge 20 Fusion

Moto Edge 20 Fusion को आप 16,999 में खरीद सकेंगे. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 13 5G बैंड्स का सपोर्ट भी दिया है. इसके फीचर्स पर नजर डालें तो इसमे आपको 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें