Flipkart Big Diwali Sale: फ्लिपकार्ट ने बिग दिवाली सेल की शुरुआत कर दी है. यह सेल 23 अक्तूबर तक चलेगी. इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स प्रॉडक्ट्स पर टॉप डील्स ऑफर की जा रही है. इस बार फ्लिपकार्ट ने एक अलग ही सेक्शन बना दिया है, जिसमें आपको कम कीमत में रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स ऑफर किये जा रहे हैं.
फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल में बेस्ट ऑफर्स टीवी पर दिये जा रहे हैं और यह सेक्शन ट्रेंडिंग भी है. इसके अलावा, फ्लिपकार्ट ने इस बार लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ऑटोमैटिक वैक्यूम क्लीनर फर्नीचर को भी उपलब्ध किया है. यही नहीं, स्मार्ट बाय प्रॉडक्ट्स भी इस सेल का हिस्सा हैं, जिनमें मेन्स ट्रिमर और किचन प्रॉडक्ट्स शामिल हैं.
Also Read: Vivo, Samsung, Motorola के महंगे स्मार्टफोन्स बजट में खरीदने का मौका
Nokia की 50 इंच और 127cm अल्ट्रा एचडी 4K QLED स्मार्ट टीवी 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसमें JBL के स्पीकर्स का साउंड मिलेगा. कंपनी का यह टीवी 69,999 रुपये में आती है, जिसपर आपको 28% तक की छूट है. OnePlus TV U1S 126 cm को आप 12% की छूट के साथ खरीद सकते हैं, जिसका प्राइस केवल 43,999 रुपये बनता है. OnePlus और LG की टीवी पर भी आप 20% तक की छूट पा सकते हैं. Realme Neo 80cm पर 45% और Mi 4A PRO 80cm पर आपको 25% की छूट मिल रही है.
यही नहीं, सेल में एक क्रेजी डील सेक्शन भी होगा, जहां ई-कॉमर्स दिग्गज चुनिंदा उत्पादों पर डील्स को प्रदर्शित करेगा और ये बिग दिवाली सेल के दौरान हर 8 घंटे में रिफ्रेश होंगे. एक रश ऑवर सेक्शन भी होगा, जिसमें केवल बिक्री के पहले दो घंटों के दौरान चुनिंदा उत्पादों पर डील्स शामिल होंगी.
Also Read: Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन नये रंग रूप में आया, जानें कितने का है