19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flipstart Days Sale: Flipkart पर चल रही 80% डिस्काउंट वाली बंपर सेल, हर डील पर फायदा आपका

Flipkart Flipstart Days Sale, Best Deals: Flipkart ने दिवाली और दशहरा पर जबरदस्त ऑफर्स देने के बाद एक बार फिर नया और धमाकेदार सेल पेश किया है, Flipstart Days. 3 दिसंबर तक चलनेवाले इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज पर 80 प्रतिशत डिस्काउंट, TV, AC और रेफ्रिजरेटर आदि पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. सेल में ब्यूटी प्रोडक्ट, स्पोर्ट्स, फर्नीचर, होम डेकोर, कपड़ों, फुटवियर, एक्सेसरीज आदि पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. Flipkart Flipstart Days सेल में कई कैटेगरीज के प्रोडक्टस पर डिस्काउंट और ऑफर्स मिलेंगे.

Flipkart Flipstart Days Sale, Best Deals: Flipkart ने दिवाली और दशहरा पर जबरदस्त ऑफर्स देने के बाद एक बार फिर नया और धमाकेदार सेल पेश किया है, Flipstart Days. 3 दिसंबर तक चलनेवाले इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज पर 80 प्रतिशत डिस्काउंट, TV, AC और रेफ्रिजरेटर आदि पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Flipkart Flipstart Days सेल में ब्यूटी प्रोडक्ट, स्पोर्ट्स, फर्नीचर, होम डेकोर, कपड़ों, फुटवियर, एक्सेसरीज आदि पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. Flipkart Flipstart Days सेल में कई कैटेगरीज के प्रोडक्टस पर डिस्काउंट और ऑफर्स मिलेंगे.

इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज 80% तक की छूट

Flipkart Flipstart Days sale सेल में लैपटॉप, टीवी जैसे सामान किफायती दामों में खरीदे जा सकते हैं. इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज पर 80 फीसदी तक छूट का ऑफर मिल सकता है. टीवी, AC और फ्रिज पर 50 फीसदी तक डिस्काउंट का ऑफर दिया जा रहा है. सेल में हेडफोन्स और स्पीकर पर 70 फीसदी की छूट दी जा रही है.

Also Read: Flipkart ने Augmented Reality स्टार्टअप Scapic को खरीदा, बदल जाएगा ऑनलाइन शॉपिंग का एक्सपीरिएंस

Food और Beverages पर 70% तक की छूट

ग्राहक फ्लिपस्टार्ट डेज सेल में खाद्य और पेय पदार्थ (Food & Beverages) पर 70% तक की छूट पा सकते हैं. इसके अलावा सेल में बच्चों की देखभाल (Baby Care Essentials) करने वालों के प्रोडक्ट्स पर भी 70% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

25% से 60% का डिस्काउंट इन प्रोडक्ट्स पर

फ्लिपकार्ट के ग्राहक ग्रूमिंग एसेंशियल पर 25% से 60% के डिस्काउंट पा सकते हैं. सेल में 1 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट उपलब्ध कराये जाएंगे. इस सेल में कपड़े, फुटवियर, ब्यूटी प्रोडट्क्स, एक्सेसरीज, स्पोर्ट्स, फर्नीचर, होम डेकोर और डेली यूज की हर तरह की चीजों पर छूट दी जा रही है. फ्लिपकार्ट के ग्राहक होम फर्निशिंग के सामान को 79 रुपये के शुरुआती कीमत में खरीद कर सकते हैं. किचेन और डाइनिंग के प्रोडक्ट्स को 69 रुपये के शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं.

Also Read: Netflix, Amazon जैसों के ऑनलाइन कंटेंट भी अब आये सरकार की निगरानी में, विरोध शुरू, अब आगे क्या होगा?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें